
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 हजार 211 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 271 है। जिसके बाद से अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है। बता दें कि वहीं कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है। इस तरह की रफ्तार के बीच कई दिग्गज भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके दी। गौरतलब है कि फारूक के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब्दुल्ला का पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया है। इसके साथ ही उमर ने उन लोगों को क्वारनटीन रहने की सलाह दी है जो उनके संपर्क में आए थे।
बता दें कि इसकी जानकारी देते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, ‘मेरे पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उनमें कुछ लक्षण दिख रहा है, जब तक हम खुद का टेस्ट नहीं करवाते हैं, तबतक मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ क्वारनटीन रहूंगा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए सभी लोग अनिवार्य सावधानी बरतें।’
गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते 2 मार्च को अब्दुल्ला ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SCHEMES) में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
Praying for the good health and speedy recovery of Dr. Farooq Abdullah Ji.
Also praying for your and the entire family’s good health @OmarAbdullah. https://t.co/a3Qw1axCNH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2021
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला आपके और पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया उमर अब्दुल्ला के ट्वीट द्वारा दी गई जानकारी पर दी है।
खेल जगत से संक्रमित लोग
वहीं कोरोना की दूसरी लहर में पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इरफान ने सोमवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इरफान से पहले एस.बद्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और सभी खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।
इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें। सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। आप सभी की सेहत अच्छी रहे।”