पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती

इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं। ऐसे में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Avatar Written by: August 10, 2020 1:36 pm

नई दिल्ली। इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं। राजनीतिक हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं। ऐसे में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।”

बता दें कि इससे पहले कई राजनेता कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं। पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।