newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Ram Nath Kovind: 77 साल के हुए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, भारत के President बनने से पहले बिहार के 36वें गवर्नर भी रहे

Happy Birthday Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्र जीवन में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए काम किया। उन्होंने अपने 12 साल के सांसदी कार्यकाल में शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों को उठाया और उन पर काम भी किया। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारें में

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का जन्म आज यानी 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में हुआ था। राष्ट्रपति कोविंद 77 साल के हो गए हैं। भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पश्चात 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में कोविंद ने शपथ ग्रहण की थी। कोविंद एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने देश में राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्र जीवन में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए काम किया। उन्होंने अपने 12 साल के सांसदी कार्यकाल में शिक्षा से जुड़े कई मुद्दों को उठाया और उन पर काम भी किया। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारें में-

कोविंद की शिक्षा

कोविंद ने वकालत की उपाधि लेने के बाद उन्होने दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की। उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है। वह 1977 से 1989 तक दिल्ली उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के वकील रहे। ऐसा कहा जाता है कि वह वकील रहने के दौरान गरीब दलितों के लिए मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ते थे। आर्थिक रूप से परेशान लोगों की सहायता करने का सिलसिला राष्ट्रपति बनने के बाद भी रुका नहीं उसके बाद भी कोविंद लोगों की उतनी निष्ठा भाव से मदद करते थे। जब राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति पद को संभाल रहे थे तब भी वह हर निचले तबके पर नजर रखते थे।

बिहार के 36वें गवर्नर

राम नाथ कोविंद ने 30 मई 1974 को सविता कोविंद से शादी की। कोविंद के दो बच्चे हैं,एक बेटा प्रशांत और बेटी स्वाति हैं। रामनाथ कोविंद भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के 36वें गवर्नर रहे थे। इसके अलावा कोविंद साल 1980 से 1993 तक केंद्र सरकार के स्टैंडिग काउंसिल के सदस्य भी रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से बीजेपी के दलित नेता के रूप में नजर आए और इसके साथ ही दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे।