नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग भी आज जारी कर दिया। बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में छात्र-छात्राओं से लेकर ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी बहुत कुछ है। बीजेपी ने वादा किया है कि सरकार बनने के बाद दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। वहीं, ऑटो-टैक्सी चालकों का 10 लाख का जीवन बीमा सरकार कराएगी। 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने के साथ रियायती दर पर वाहन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उनके बच्चों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी।
विकसित दिल्ली के लिए भाजपा के संकल्प…#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/zrxAFss82s
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025
तैयारी कर रहे छात्रों को 15000 रुपए की वित्तीय सहायता
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के ‘संकल्प पत्र’ के दूसरे भाग को जारी करते हुए कहा, यूपीएससी, राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। यह मोदी की गारंटी है।
#WATCH दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे और दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी… pic.twitter.com/d2Tg2WlcO7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
आप के घोटालों की जांच के लिए गठित होगी एसआईटी
बीजेपी ने कहा, सरकार बनने पर ‘आप-दा’ सरकार के व्यापक कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाएंगे और डीटीसी, मोहल्ला क्लिनिक, क्लासरूम, एक्साइज पॉलिसी, जल बोर्ड, आदि से जुड़े घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन करेगी।
संकल्प पत्र के अन्य वादे
– बीजेपी दिल्ली में पॉलिटेक्निक, कौशल केंद्रों में अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 रुपये मासिक प्रदान करने के लिए आंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेगी।
– बीजेपी ने वादा किया है कि दिल्ली में स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी, परिवहन आदि से जुड़ी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बिना कोई बहाना, बहस या दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय, उसका पड़ोसी राज्यों, एमसीडी (MCD), एनडीएमसी (NDMC) एवं केंद्र सरकार के साथ सहयोग करके प्रभावी समाधान किया जाएगा।
– घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख रुपए का जीवन बीमा, 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मेटरनिटी लीव प्रदान की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।” pic.twitter.com/hbA21LjevB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025