newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aadhar Card Updation: अबतक मुफ्त में नहीं कराया है आधार कार्ड को अपडेट?, तो ये जरूरी खबर आपके लिए ही है

आधार कार्ड को मोदी सरकार ने हर योजना से जोड़ रखा है। रसोई गैस कनेक्शन से लेकर बैंक खाता खुलवाने और पासपोर्ट लेने और राशन कार्ड तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स ने भी रिटर्न फाइल करने के लिए पैन से आधार कार्ड को जोड़ना जरूरी कर रखा है।

नई दिल्ली। आधार जारी करने वाली UIDAI ने आधार कार्ड में पता और अन्य चीजें मुफ्त में अपडेट करने के लिए लंबा वक्त दिया। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करने के लिए 14 दिसंबर 2023 तक की तारीख तय की थी। यूआईडीएआई ने इस तारीख तक सभी को मुफ्त में आधार में कोई भी बदलाव का मौका दिया। अगर आपने अब तक अपने आधार में बदलाव नहीं कराया है या इसे अपडेट नहीं किया है, तो आपके लिए बड़ी खबर है। यूआईडीएआई की तरफ से आधार में अपडेट और बदलाव के लिए अब आपको और वक्त मिलने जा रहा है। इस अतिरिक्त समय में आप अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करा सकेंगे।

ताजा जानकारी के मुताबिक यूआईडीएआई ने अब आधार कार्ड में मुफ्त बदलाव करने की समयसीमा को और 3 महीने तक बढ़ा दिया है। यानी कल 14 दिसंबर 2023 तक अगर आप अपने आधार कार्ड में बदलाव या अपडेट नहीं करा पाते हैं, तो अब और 3 महीने तक आप ये काम मुफ्त में करा सकेंगे। अब यूआईडीएआई ने मुफ्त आधार अपडेट करने के लिए जो समयसीमा तय की है, वो 14 मार्च 2024 हो गई है। इस दौरान आप किसी भी आधार सेंटर जाकर अपनी फोटो बदलवा सकते हैं, पता बदलवा सकते हैं और आधार से जुड़े अन्य काम भी करवा सकते हैं। इससे आपको बहुत आसानी होने जा रही है।

आधार कार्ड को मोदी सरकार ने हर योजना से जोड़ रखा है। रसोई गैस कनेक्शन से लेकर बैंक खाता खुलवाने और पासपोर्ट लेने और राशन कार्ड तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है। इनकम टैक्स ने भी रिटर्न फाइल करने के लिए पैन से आधार कार्ड को जोड़ना जरूरी कर रखा है। ऐसे में आधार कार्ड में आपकी नई फोटो, बायोमेट्रिक और पता सबकुछ अपडेट होना जरूरी है। तो आप अब देर मत कीजिए। अगर आधार कार्ड में कोई भी बदलाव कराना हो और वो भी मुफ्त, तो 14 मार्च 2024 तक हर हाल में करा लीजिएगा। ताकि आपको किसी भी सरकारी सेवा लेने में कोई दिक्कत न हो।