
नई दिल्ली। यूपी के संभल में सौहार्द्र पूर्ण तरीके से होली खेली गई। साथ ही जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पिछले साल संभल में हुई हिंसा के बाद से प्रशासनिक अमला यहां की कानून व्यवस्था को लेकर खासा चौकन्ना है। होली और जुमे के एक दिन पड़ने की वजह से हिंदुओं को होली मनाने में कोई समस्या ना हो और मुसलमान आराम से जुमे की नमाज पढ़ सकें इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एक तरफ जहां संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली मनाई गई, वहीं जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अता की।
VIDEO| Drone visuals from Shahi Jama Masjid of Sambhal where devotees are offering Friday prayers.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/UK9ZiBRDLE
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2025
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीम जगह-जगह तैनात रही। साथ ही पुलिस के आलाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर टीमों ने गश्त भी लगाई। वहीं नमाज के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी भी रखी गई। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सद्भाव में रोड़ा बनते हुए किसी प्रकार की अशांति ना फैला पाए।
#WATCH | संभल, उत्तर प्रदेश: DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार थे और साशन ने भी निर्देश दिया था कि कोई नई परंपरा शुरू न हो और पुरानी परंपरा बंद न हो। इस संदर्भ में, सभी जानते थे कि किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी कार्यक्रम स्वतंत्रता, सहयोग और शांति के साथ… https://t.co/2GouEwTTls pic.twitter.com/IQAP03EJCq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार थे और शासन ने भी निर्देश दिया था कि कोई नई परंपरा शुरू न हो और पुरानी परंपरा बंद न हो। इस संदर्भ में, किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी कार्यक्रम स्वतंत्रता, सहयोग और शांति के साथ आयोजित हुए। सभी का सहयोग और सद्भाव है, शहर में जो भी जुलूस निकाले जा रहे थे, वे बॉक्स फॉर्मेट में निकाले गए और सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ। जुमे की नमाज भी सकुशलता से हुई है।
Sambhal, Uttar Pradesh: The Muslim community offered Friday prayers at Shahi Jama Masjid on the occasion of the second Juma of the Ramzan month pic.twitter.com/jLoLYpkqkI
— IANS (@ians_india) March 14, 2025
वहीं एसएसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि पुलिस के अलावा यहां पीएसी की 7 कंपनियां, आरएफ की एक और आरआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की गई। होली और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने में सभी ने सहयोग किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: A Holi procession crosses near a mosque in Sambhal. Police personnel deployed at the spot to manage the movement of the people in the procession and maintain law & order.
As per Sambhal SP KK Bishnoi, Holi will be celebrated before 2:30 PM and after 2:30… pic.twitter.com/2WEzmY9Nb3
— ANI (@ANI) March 14, 2025