newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Holi And Juma Namaz Were Held Peacefully In Sambhal : संभल में शांतिपूर्ण तरीके से होली के बीच संपन्न हुई जुमे की नमाज, ड्रोन से रखी गई निगरानी

Holi And Juma Namaz Were Held Peacefully In Sambhal : होली और जुमे के एक दिन पड़ने की वजह से हिंदुओं को होली मनाने में कोई समस्या ना हो और मुसलमान आराम से जुमे की नमाज पढ़ सकें इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीम जगह-जगह तैनात रही। साथ ही पुलिस के आलाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर टीमों ने गश्त भी लगाई।

नई दिल्ली। यूपी के संभल में सौहार्द्र पूर्ण तरीके से होली खेली गई। साथ ही जुमे की नमाज भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पिछले साल संभल में हुई हिंसा के बाद से प्रशासनिक अमला यहां की कानून व्यवस्था को लेकर खासा चौकन्ना है। होली और जुमे के एक दिन पड़ने की वजह से हिंदुओं को होली मनाने में कोई समस्या ना हो और मुसलमान आराम से जुमे की नमाज पढ़ सकें इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एक तरफ जहां संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली मनाई गई, वहीं जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों ने जुमे की नमाज अता की।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीम जगह-जगह तैनात रही। साथ ही पुलिस के आलाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर टीमों ने गश्त भी लगाई। वहीं नमाज के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी भी रखी गई। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सद्भाव में रोड़ा बनते हुए किसी प्रकार की अशांति ना फैला पाए।

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार थे और शासन ने भी निर्देश दिया था कि कोई नई परंपरा शुरू न हो और पुरानी परंपरा बंद न हो। इस संदर्भ में, किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी कार्यक्रम स्वतंत्रता, सहयोग और शांति के साथ आयोजित हुए। सभी का सहयोग और सद्भाव है, शहर में जो भी जुलूस निकाले जा रहे थे, वे बॉक्स फॉर्मेट में निकाले गए और सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ। जुमे की नमाज भी सकुशलता से हुई है।

वहीं एसएसपी के.के. बिश्नोई ने बताया कि पुलिस के अलावा यहां पीएसी की 7 कंपनियां, आरएफ की एक और आरआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की गई। होली और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने में सभी ने सहयोग किया।