newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh : नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर नेपाल बॉर्डर के रास्ते फरार हो सकता है भगोड़ा अमृतपाल, भारत सरकार ने जारी किया स्टेटमेंट

Amritpal Singh : भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह अमृतपाल को यहां से होकर किसी अन्य देश की यात्रा न करने दे। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वह यहां से भारतीय पासपोर्ट या कोई भी अन्य नकली पासपोर्ट इस्तेमाल करते हुए भागना चाहे तो नेपाल के अधिकारी उसे अरेस्ट कर भारत को सौंप दें। 

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के अलग-अलग हुलिए की ये तस्वीरें जारी की हैं।

नई दिल्ली। भारत में पुलिस के डर से भगोड़ा अमृतपाल न जाने कहां-कहां भाग रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी कहीं ना कहीं से लगातार उसके दिखने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अमृतपाल को लेकर भारत ने नेपाल को अलर्ट किया है। काठमांडू स्थित इंडियन एंबेसी ने नेपाल सरकार को आगाह किया है कि अमृतपाल सिंह नकली पासपोर्ट इस्तेमाल करते हुए वहां शरण ले सकता है। इस बारे में भारतीय दूतावास ने नेपाल के विदेश मंत्रालय के कांसुलर सेवा विभाग और आव्रजन विभाग को मौखिक नोट भेजा है। इसमें कहा गया है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी हो चुकी है। वह भारत या किसी अन्य देश के नकली पासपार्ट पर नेपाल के रास्ते भागने की कोशिश कर सकता है। गौरतलब है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में तेजी से पुलिस खोजबीन में जुटी है।

amritpal1
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा 25 मार्च को जारी किए गए इस मौखिक नोट में अमृतपाल सिंह के डील-डौल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक अमृतपाल 30 साल का है और उसकी रंगत साफ है। भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार से कहा है कि वह अमृतपाल को यहां से होकर किसी अन्य देश की यात्रा न करने दे। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वह यहां से भारतीय पासपोर्ट या कोई भी अन्य नकली पासपोर्ट इस्तेमाल करते हुए भागना चाहे तो नेपाल के अधिकारी उसे अरेस्ट कर भारत को सौंप दें।


गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल लगातार वेश बदल रहा है इसके अलावा माना जाता है कि अमृतपाल के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, तभी से वह फरार है। कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल ने पुलिस को भी चकमा दे दिया और पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने के बावजूद वह पुलिस के जाल से बच निकलने में कामयाब रहा। इस बीच, गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में चौकन्ना रहने की हिदायत दी है।