
नई दिल्ली। भगोड़ा कट्टरपंथी और ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि आखिर भगोड़ा कब तक भागता। कानून के हाथ लंबे होते है। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि दहशत और भय फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि 36 दिन के बाद पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 6 बजकर 45 मिनट के मोगा के रोड़े गांव से उसे धर दबोचा। अब कट्टरपंथी अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है।
#AmritpalSingh arrested | How long can an absconder be on the run? Law is mighty. Stringent action should be taken against those who spread terror and fear. Punjab took a little time, had it been done sooner it would have been even better: Union Minister Anurag Thakur
(File… pic.twitter.com/ZCwxSDyzB3
— ANI (@ANI) April 23, 2023
माना जा रहा है कि रात को ही उसने भिंडरावाले के गांव रोड़ेवाला के गुरुद्वारे में शरण ली थी। वहीं गिरफ्तारी से पहले का भगोड़े अमृतपाल का वीडियो सामने आया था जिसमें वो लोगों को प्रवचन देते हुए नजर आया था। वहीं भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस के IGP सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया था कि खालिस्तानी समर्थक ने सरेंडर नहीं किया था बल्कि उसको गिरफ्तार किया था।
#WATCH | Punjab IGP Sukhchain Singh Gill narrates the sequence leading upto to the arrest of Waris Punjab De’s #AmritpalSingh
“…Amritpal Singh has been arrested by Punjab Police at around 6.45 am today morning in village Rode. A joint operation was conducted by Amritsar… pic.twitter.com/0KZzO7LwKx
— ANI (@ANI) April 23, 2023
ज्ञात हो कि अजनाला कांड के बाद से ‘वारिस पंजाब दे’ चीफ अमृतपाल सिंह फरार चल रहा था। उसको दबोचने के लिए कई राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लगातार कोशिश कर रही थी। भगोड़ा अमृतपाल पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी लोकेशन और वेशभूषा बदल रहा था। जिससे की पुलिस उसे पहचान नहीं पाए। इसके अलावा अमृतपाल सिंह के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।
Live: ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh arrested from Moga
Read @ANI Story | https://t.co/apnEcNmoXc#PunjabPolice #Punjab #Moga #AmritpalSingh #warispunjabde pic.twitter.com/u42kBtGTce
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2023