newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वित्त वर्ष 2020 में भारत की GDP वृद्धि दर 11 साल के निचले स्‍तर पर

भारत के लिए भी इस बीच चिंताजनक खबर आई है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर पिछले 11 साल के सबसे नीचले स्तर पर चली गई है।

नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है वहीं इससे अर्थव्यवस्था की गति भी धीमी नजर आने लगी है। भारत के लिए भी इस बीच चिंताजनक खबर आई है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर पिछले 11 साल के सबसे नीचले स्तर पर चली गई है।

gdp

शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2020 में भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 3.1 प्रतिशत रही है। इसके साथ ही संपूर्ण वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही, जो पिछले 11 साल का निम्‍नतम स्‍तर है।

India economic growth rate in BRICS countries Report

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को बताया कि 2019-20 की चौथी तिमाही में स्थिर कीमत (2011-12) पर जीडीपी के 38.04 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जो 2018-19 की चौथी तिमाही में 36.90 लाख करोड़ रुपए थी। इस तरह इसमें 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई पड़ती है।

GDP India

मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2020 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गया। जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत था।