newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हंदवाडा में शहीद हुए जवानों को गौतम गंभीर ने बताया असली हीरो, तो विराट ने कही ये बात

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के हंडवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो बताया है। उन्होंने शहीद जवानों के माता-पिता को भी सलाम किया है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां समूचा विश्व कोरोना (कोविड-19) महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी नाकपाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश ने 5 बहादुर जवान खो दिए।

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के हंडवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो बताया है। उन्होंने शहीद जवानों के माता-पिता को भी सलाम किया है।

gautam gambhir

गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘असली हीरो कौन है? ऐक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है। हमेशा के लिए, उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम।’

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देश के इन वीरों को श्रद्धांजलि दी। विराट ने लिखा, ‘जो लोग किसी भी हालात में अपने कर्तव्य को नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं. उनका बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए . मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी को नमन करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शहीदों के परिवार को शांति मिले. जय हिंद.’

बता दें कि उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दो आतंकवादी भी मारे गए।