newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ganga Surge In Haridwar, Many Vehicles Washed Away : हरिद्वार में गंगा का रौद्र रूप, कई गाड़ियां बहीं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ganga Surge In Haridwar, Many Vehicles Washed Away : गंगा नदी में जिन गाड़ियों के बहते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं वो सभी गाड़ियां हरिद्वार स्थित खड़खड़ी शमशान घाट के पास एक बरसाती नदी जो कि सूखी हुई थी वहां पार्किंग में खड़ी थीं। ज्यादा बारिश के कारण बरसाती नदी में पहाड़ों से पानी आ गया और तेज बहाव इन कारों को सीधे गंगा नदी में ले गया। गनीमत यह रही कि इन गाड़ियों में कोई बैठा नहीं था।

नई दिल्ली। मानसून की शुरुआत में ही जोरदार बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गंगा के पानी में अचानक आई बढ़ोत्तरी के चलते कई गाड़ियां बह गईं। गंगा के भयानक जलस्तर और तेज बहाव में कारें ऐसे बहती जा रही हैं जैसे वो कागज की हों। हालांकि इन गाड़ियों में कोई सवार नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

गंगा नदी में जिन गाड़ियों के बहते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं वो सभी गाड़ियां हरिद्वार स्थित खड़खड़ी शमशान घाट के पास एक बरसाती नदी जो कि सूखी हुई थी वहां पार्किंग में खड़ी थीं। ज्यादा बारिश के कारण बरसाती नदी में पहाड़ों से पानी आ गया और तेज बहाव इन कारों को सीधे गंगा नदी में ले गया। गनीमत यह रही कि इन गाड़ियों में कोई बैठा नहीं था। गाड़ियों को नदी में बहता देख लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ स्थानीय गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगाई और कार तक पहुंचे ताकि अगर उसमें कोई सवार हो तो उसे बचाया जा सके। गंगा नदी में आए इस उफान को देखकर मन में सिहरन सी उठ रही है।

गंगा के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। देहरादून आईएमडी के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में मानसून 27 जून को प्रवेश किया था और अब पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है। यही कारण है अगले पांच दिनों यानि 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। सबसे ज्यादा बारिश की संभावना पिथौरागढ़ और बागेश्वर में होने की संभावना है।