नई दिल्ली। मानसून की शुरुआत में ही जोरदार बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गंगा के पानी में अचानक आई बढ़ोत्तरी के चलते कई गाड़ियां बह गईं। गंगा के भयानक जलस्तर और तेज बहाव में कारें ऐसे बहती जा रही हैं जैसे वो कागज की हों। हालांकि इन गाड़ियों में कोई सवार नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Horrific visuals of cars parked in Haridwar river bed area washed away in floods. @abplive pic.twitter.com/ymIRPHGgp6
— Tushar Banerjee (@TusharBanerjee) June 29, 2024
गंगा नदी में जिन गाड़ियों के बहते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं वो सभी गाड़ियां हरिद्वार स्थित खड़खड़ी शमशान घाट के पास एक बरसाती नदी जो कि सूखी हुई थी वहां पार्किंग में खड़ी थीं। ज्यादा बारिश के कारण बरसाती नदी में पहाड़ों से पानी आ गया और तेज बहाव इन कारों को सीधे गंगा नदी में ले गया। गनीमत यह रही कि इन गाड़ियों में कोई बैठा नहीं था। गाड़ियों को नदी में बहता देख लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ स्थानीय गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगाई और कार तक पहुंचे ताकि अगर उसमें कोई सवार हो तो उसे बचाया जा सके। गंगा नदी में आए इस उफान को देखकर मन में सिहरन सी उठ रही है।
एक गाड़ी बहकर नदी में जा रही है, कुछ लोग ऊपर से छलांग लगाकर गाड़ी पर चढ़ जाते है। यह वीडियो उसी नदी का है जिसने आज हरिद्वार में रौद्र रूप दिखाया।
समझ नहीं आ रहा कि ये गाड़ी को नाव बनाकर मज़ा ले रहे है या रेस्क्यू कर रहे है ?#haridwar #HeavyRains pic.twitter.com/8pm7cf7UrM— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 29, 2024
गंगा के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है। देहरादून आईएमडी के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में मानसून 27 जून को प्रवेश किया था और अब पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है। यही कारण है अगले पांच दिनों यानि 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। सबसे ज्यादा बारिश की संभावना पिथौरागढ़ और बागेश्वर में होने की संभावना है।