newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Engine For Tejas Fighter Delivered: अब धड़ाधड़ बनेंगे तेजस, अमेरिका की जीई एयरोस्पेस से सप्लाई होने लगे इंजन, जानिए एचएएल को कितने लड़ाकू विमान बनाने हैं?

Engine For Tejas Fighter Delivered: एफ404-आईएन20 इंजन भारत के एक इंजन वाले लड़ाकू विमानों के लिए अनुकूलित डिजाइन का भी है। एफ404-आईएन20 इंजन सबसे ज्यादा थ्रस्ट और उच्च प्रवाह पंखा, अद्वितीय सिंगल क्रिस्टल टरबाइन ब्लेड और कई विशेष घटक वाला है। एचएएल ने ऐसे 99 इंजन का ऑर्डर जीई एयरोस्पेस को दिया था। पहले कंपनी ने 65 इंजन एचएएल को दिए थे। जिनको तेजस लड़ाकू विमानों में लगाकर एचएएल ने वायुसेना को सप्लाई किए थे।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लिए मेक इन इंडिया के तहत लड़ाकू विमान पर सरकार का जोर है। इसके लिए भारत के रक्षा क्षेत्र की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने तेजस लड़ाकू विमान का डिजाइन तैयार किया। अमेरिका की कंपनी जीई एयरोस्पेस से कुछ इंजन लेकर तेजस लड़ाकू विमान तैयार भी किए गए। इसके बाद इनका प्रोडक्शन रुक गया था। अब जीई एयरोस्पेस ने लड़ाकू विमान बनाने के लिए इंजनों की सप्लाई शुरू कर दी है। ऐसे में अब देश में धड़ाधड़ तेजस लड़ाकू विमान बनने शुरू होंगे और इससे भारतीय वायुसेना और मजबूत होगी।

जीई एयरोस्पेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने अपने एफ404-आईएन20 इंजनों में से पहला हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल को दे दिया है। तेजस लड़ाकू विमानों को एचएएल ही तैयार कर रहा है। जीई एयरोस्पेस ने बयान में कहा है कि ये इंजन तेजस एमके-1 लड़ाकू विमान में लगाया जाना है। कंपनी के मुताबिक एचएएल के साथ उसका रिश्ता 40 साल पुराना है। जीई ने बयान में कहा है कि भारत की सेना को विकसित करने और उन्नत श्रेणी के लड़ाकू विमान तैयार करने की दिशा में एफ404-आईएन20 इंजनों का निर्माण अहम है। जीई ने कहा है कि 1980 के दशक में एडीए के साथ सहयोग के बाद साल 2004 में भारत ने तेजस लड़ाकू विमानों के लिए एफ404-आईएन20 इंजन चुने। ये भारत और जीई एयरोस्पेस के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव रहा।

जीई एयरोस्पेस ने बयान में कहा है कि उसका एफ404-आईएन20 इंजन लड़ाकू विमानों के इतिहास में सबसे सफल में से एक है। कंपनी ने कहा है कि इस इंजन से दुनियाभर में हजारों लड़ाकू विमानों को ताकत मिलती है। एफ404-आईएन20 इंजन भारत के एक इंजन वाले लड़ाकू विमानों के लिए अनुकूलित डिजाइन का भी है। एफ404-आईएन20 इंजन सबसे ज्यादा थ्रस्ट और उच्च प्रवाह पंखा, अद्वितीय सिंगल क्रिस्टल टरबाइन ब्लेड और कई विशेष घटक वाला है। एचएएल ने ऐसे 99 इंजन का ऑर्डर जीई एयरोस्पेस को दिया था। पहले कंपनी ने 65 इंजन एचएएल को दिए थे। अब तेजस एमके-1 श्रेणी के और उन्नत विमानों के तैयार होने की राह आसान हो गई है।