
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश संसद में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं, जिसे लेकर बीजेपी उनपर पलटरवार भी कर रही है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी विदेशी धरती से देश का अपमान कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि उनके नेता देश का अपमान नहीं कर रहे हैं, बल्कि भारत की मौजूदा स्थिति से दुनिया को अवगत करा रहे हैं। बता दें कि राहुल ने अपने लेक्चर के दौरान मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कुलचने का आरोप लगाया है। न्यायपालिका को दबावग्रस्त करने का आरोप लगाया। राहुल ने मीडिया पर भी मोदी सरकार का चौबीसों घंटे गुनगाण करने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की तर्ज पर राहुल गांधी पर विदेशी धरती से देश का अपमान करने का आरोप लगाया है।
अनिरुद्ध ने ट्वीट कर कहा कि अगर राहुल गांधी कचरे जैसी ही बातें करना चाहते हैं, तो हमारे देश में भी कर सकते हैं। इसके लिए वो विदेशी धरती का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वो इटली को ही मातृभूमि मानते हैं। अनिरुद्ध का राहुल के प्रति आक्रोश का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने राहुल के संदर्भ में यहां तक कहने से गुरजे नहीं किया कि वह झक्की और सिरफिरा हो गया है जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं। कांग्रेस नेता के बेटे ने कहा कि इटली के माफिया अब भारत की जमीन हड़प रहे हैं। अनिरुद्ध ने आगे कहा कि “हमारी संसद के माइक खामोश हैं, इसलिए राहुल विदेशी संसद का इस्तेमाल भारत को अपमानित करने के लिए कर रहे हैं। वहीं, अनिरुद्ध द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ चुका है। कई कांग्रेसी नेताओं ने आगे आकर उनकी आलोचना की है। इसे पूरे मसले को लेकर सिसायी गलियारों में विवाद भी छिड़ गया है।
आपको बता दें कि अनिरुद्ध सचिन पायलट का खुलकर समर्थन करते हैं और उन्हें अपना आर्दश मानते हैं। कई बार वो पायलट को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर चुके हैं। अनिरुद्ध पायलट की कई मर्तबा सियासी गलियारों में खूबियां गिना चुके हैं। वहीं, पायलट और गहलोत का विवाद जगजाहिर है। बीते दिनों दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान खासा सुर्खियों में रही थी। उधर, गहलोत के बारे में बताया जाता है कि वो गांधी परिवार के करीबी हैं। लेकिन, गांधी परिवार भी इस बात को लेकर खासा सतर्क है कि दोनों ही नेताओं के बीच जारी विवाद के बीच कोई बाहर का शख्स मलाई ना खा जाए, जैसा कि गत दिनों हमें मध्य प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल चुका है कि कैसे बीजेपी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच के रार का फायदा उठाकर प्रदेश में अपनी सरकार बना ली थी। लिहाजा कांग्रेस नहीं चाहती है कि राजस्थान में भी ऐसी ही पैदा हो और यह राज्य भी उनके हाथ से चला जाए। बता दें कि राजस्थान में भी चुनावी बिगुल बजने वाला है।
उधर, अनिरुद्ध के बारे में बताया जाता है कि वो कई मौके पर अपने पिता व कांग्रेस नेता विश्वेंद्र सिंह पर भी हमलावर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता पर अपनी मां के लिए हिंसक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। करीबी जानकारों का कहना है कि पिता-पुत्र के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद कई बार सतह पर आ चुका हैं, जो कि अब राजनीतिक परिधि तक भी आ चुका है। इसी कड़ी में उन्होंने अब राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है, जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में भूचाल का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में अनिरुद्ध राजनीतिक मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।