नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय, औरंगाबाद और छपरा से दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हो गया। बाद में यह तनाव हिंसा का रूप धारण कर गया जिसके बाद पथराव भी हुआ। बता दें कि इस पथराव की जद में आकर अब तक पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। उधर, डीएम ने संयुक्त बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक के बाद स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर किसी ने भी हिंसात्मक गतिविधि को अंजाम देने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ध्यान दें, इससे पहले बीते गुरुवार को बेगूसराय और औरंगाबाद में भी दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हिंसा की खबरें प्रकाश में आई थीं, जिसके बाद डीएम की ओर से संयुक्त बैठक कर कड़ा संदेश प्रेषित किया गया, लेकिन आज फिर छपरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान हिंसा की खबरें सामने आईं, जिससे स्पष्ट है कि उक्त संदेश का असामाजिक तत्व के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा। वहीं, अब बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है। आइए, आगे आपको हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
क्या बोले गिरिराज सिंह
बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि हमें हमारे पूर्वजों के किए की सजा भुगतनी पड़ रही है। अगर आजादी के दौरान ही सभी मुस्लिम पाकिस्तान चले गए होते, तो आज हमें इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं। आज की तारीख में कुछ मुसलमान हिंदुस्तान में तो कुछ पाकिस्तान में है, जिसकी वजह से विवाद बना रहता है।
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया। जिसमें उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक के लिए कुछ लोग हिंदुओं को प्रताड़ित करने पर आमादा हो चुके हैं, लेकिन मैं एक बात दावे के साथ कहना चाहता हूं कि आगामी दिनों में ऐसे लोगों को प्रदेश की जनता कड़ा सबक सिखाने जा रही है, क्योंकि इन लोगों ने जनता को ठगा है। आज की तारीख में प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है। बता दें कि यह बयान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के संदर्भ में दिया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इस तरह का ज्वलंत बयान दिया हो, बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह के बयान दे चुके हैं, जो कि आगे चलकर विवाद का विषय बन चुके हैं। हालांकि, बात अगर उनके इस ताजा बयान की करें, तो अभी तक इस पर किसी की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। ये देखने वाली बात होगी।