newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Girl Dressed As Ramlala Becomes Center Of Attraction : अयोध्या में श्री रामलला के वेश में बच्ची बनी आकर्षण का केंद्र

Girl Dressed As Ramlala Becomes Center Of Attraction : साढ़े 9 साल की इस बच्ची का नाम वेदिका जायसवाल है। वेदिका को उसकी मां दीक्षा ने भगवान राम की पोशाक पहनाकर सजाया है। पोषाक से लेकर आभूषण तक बच्ची की मां ने खुद बनाए हैं। इस बच्ची ने बिल्कुल वैसा ही रूप धारण कर रखा है जैसी रामलला की मूर्ति है। श्रद्धालु बच्ची के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।

नई दिल्ली। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री रामलला के दर्शन करने और वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच रामलला का रूप धरकर अयोध्या पहुंची बच्ची लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बच्ची ने बिल्कुल वैसा ही रूप धारण कर रखा है जैसी रामलला की मूर्ति है। एक पल के लिए तो बच्ची को देखकर ऐसा लगा जैसे साक्षात भगवान। श्रद्धालु बच्ची के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।

यह बच्ची अपनी मां के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने आई है। साढ़े 9 साल की इस बच्ची का नाम वेदिका जायसवाल है। वेदिका को उसकी मां दीक्षा ने भगवान राम की पोशाक पहनाकर सजाया है। इस दौरान जब वेदिका से बात की गई तो उसने बहुत अच्छी कविता सुनाई…’तपोसाधना जीती सारी, जीती है हुंकार हमारी और हिंदू आधार हमारी, भगवा और विंध्याचल जीता, काशी का गंगाजल जीता, चोटी जीती वंदन जीता और भाल का चंदन जीता, जीत गई घनघोर प्रतीक्षा, जीत गई गीता की शिक्षा, जीत गए हनुमंत जानकी, जय जय हो करुणानिधान की, राम नाम का गौरव जीता, सत्य सनातन सौरव जीता, क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी, आतंकी मुल्कों पर भारी एक अकेला भगवाधारी, जय श्री राम।‘

बच्ची की मां दीक्षा जायसवाल ने बताया कि बच्ची ने जो पोशाक और आभूषण पहने हैं उसे उन्होंने खुद रामलला के चित्र को देख देखकर तैयार किए हैं। यहां तक कि धनुष बाण भी उन्होंने खुद बनाया है। बच्ची  रामलला को अपना हमशक्ल दोस्त बोलती है। उसे बहुत से श्लोक आदि कंठस्थ हैं। फिलहाल अयोध्या में देविका को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं और उसके साथ मिलकर बात कर रहे हैं तथा फोटो खिंचा रहे हैं।