नई दिल्ली। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री रामलला के दर्शन करने और वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस बीच रामलला का रूप धरकर अयोध्या पहुंची बच्ची लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस बच्ची ने बिल्कुल वैसा ही रूप धारण कर रखा है जैसी रामलला की मूर्ति है। एक पल के लिए तो बच्ची को देखकर ऐसा लगा जैसे साक्षात भगवान। श्रद्धालु बच्ची के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
Ayodhya, Uttar Pradesh: Vedika Jayswal, a 9 year old girl from Maharashtra, dressed in the attire of Lord Ram, was seen with her mother, Diksha Jayswal, who adorned her daughter
Vedika Jayswal says, “…Jeeti hai hungkar hamari, aur Hindu adhaar hamari, Bhagwa aur Vindhyachal… pic.twitter.com/8weQO6qNiM
— IANS (@ians_india) January 11, 2025
यह बच्ची अपनी मां के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने आई है। साढ़े 9 साल की इस बच्ची का नाम वेदिका जायसवाल है। वेदिका को उसकी मां दीक्षा ने भगवान राम की पोशाक पहनाकर सजाया है। इस दौरान जब वेदिका से बात की गई तो उसने बहुत अच्छी कविता सुनाई…’तपोसाधना जीती सारी, जीती है हुंकार हमारी और हिंदू आधार हमारी, भगवा और विंध्याचल जीता, काशी का गंगाजल जीता, चोटी जीती वंदन जीता और भाल का चंदन जीता, जीत गई घनघोर प्रतीक्षा, जीत गई गीता की शिक्षा, जीत गए हनुमंत जानकी, जय जय हो करुणानिधान की, राम नाम का गौरव जीता, सत्य सनातन सौरव जीता, क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी, आतंकी मुल्कों पर भारी एक अकेला भगवाधारी, जय श्री राम।‘
Ayodhya, Uttar Pradesh: Her mother Deeksha Jaiswal says, “On January 22, when Ram Lalla arrived, I received calls from my friends saying that my daughter’s face closely resembled His. That’s when I thought about it… I zoomed in on a picture of Ram Lalla to study all the… pic.twitter.com/cqfaMSxnJo
— IANS (@ians_india) January 11, 2025
बच्ची की मां दीक्षा जायसवाल ने बताया कि बच्ची ने जो पोशाक और आभूषण पहने हैं उसे उन्होंने खुद रामलला के चित्र को देख देखकर तैयार किए हैं। यहां तक कि धनुष बाण भी उन्होंने खुद बनाया है। बच्ची रामलला को अपना हमशक्ल दोस्त बोलती है। उसे बहुत से श्लोक आदि कंठस्थ हैं। फिलहाल अयोध्या में देविका को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं और उसके साथ मिलकर बात कर रहे हैं तथा फोटो खिंचा रहे हैं।