newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video : हरिद्वार में रील बनाने के चक्कर में लड़की की जान पर बनी, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video : गनीमत यह रही कि गंगा में गिरने के बाद लड़की ने खुद को संभाला और तैर कर किनारे पर आ गई जिससे उसकी जान बच गई। दुनियाभर में ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आती रहती हैं जब महज एक रील बनाने में लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं।

नई दिल्ली। रील बनाने और फेमस होने के चक्कर में आजकल लोग इतने उतावले रहते हैं कि कई बार उनकी जान जोखिम में आ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ हरिद्वार में, जहां रील बना रही एक लड़की गंगा नदी में गिर गई। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरिद्वार के विष्णु घाट का बताया जा रहा है। 24 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में एक लड़की गंगा के किनारे सीढ़ियों पर बने एक शिवलिंग के पास जाती है फिर उस पर अपना सिर रख देती है। इसके बाद सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग के पाइप पर चढ़कर चलते लगती है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो अपने आप को संभाल नहीं पाती तथा लड़खड़ाकर गंगा में गिर जाती है।

गिरते समय लोहे का पाइप भी उसके मुंह से टकराता है। इससे उसके मुंह पर भी चोट आई होगी। गनीमत यह रही कि गंगा में गिरने के बाद लड़की खुद को संभालते हुए तैर कर किनारे पर आ गई जिससे उसकी जान बच गई। आपको बता दें कि हरिद्वार में गंगा का बहाव काफी तेज रहता है और आज कल भारी बारिश के चलते गंगा उफान पर हैं ऐसे में जरा सी चूक से जान जा सकती है, मगर फिर भी लोग बजा नहीं आते। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि आज के बाद कभी जिन्दगी में यह रील नहीं बनाएगी क्योंकि इसका रेला बन गया। वहीं एक अन्य यूजन ने लिखा, भगवान के साथ मजाक नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि दुनियाभर में ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आती रहती हैं जब महज एक रील बनाने में लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं।