newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanatan Dharma row: ‘उदयनिधि के बयान पर सही से जवाब दे..’ सनातन धर्म विवाद पर PM मोदी का आया फर्स्ट रिएक्शन

Sanatan Dharma row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सनातन पर दिए जा रहे विवादित बयानों न सिर्फ प्रतिक्रिया दी बल्कि अपने मंत्रियों को खास सलाह भी दी है। 

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में इस वक्त केवल दो ही मुद्दों की गूंज सुनाई दे रही है। पहला मुद्दा तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन से जुड़ा है जिसमें उन्होंने सनातन पर विवादित बयान दिया है। वहीं, दूसरा मुद्दा भारत बनाम इंडिया का है जिसमें देश के नाम बदलने के आरोप में विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। बात उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए विवादित बयान की करें तो अब इस मुद्दे पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतर आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सनातन पर दिए जा रहे विवादित बयानों न सिर्फ प्रतिक्रिया दी बल्कि अपने मंत्रियों को खास सलाह भी दी है।

Sanatan

सनातन पर क्या बोले पीएम मोदी

सनातन पर उदयनिधि स्टालिन के दिए गए विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान का NDA के मंत्री सही और कड़ा जवाब दें।” आगे पीएम मोदी भारत बनाम इंडिया विवाद का जिक्र किया और कहा कि हमारे मंत्री इस विवाद में न पड़े और न ही कोई बयानबाजी करें।

क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने…

याद हो कि बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर उदयनिधि स्टालिन का एक वीडियो सामने आया था। इस वायरल वीडियो में वो सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे। उदयनिधि सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया और कोरोना से कर रहे थे और कह रहे थे कि जिस तरह इनका विरोध नहीं किया जाता बल्कि खत्म किया जाता है। ठीक इसी तरह सनातन को भी खत्म कर देना चाहिए। ये समाजिक समानता और न्याय के विरुद्ध है।

भाजपा उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हमलावर

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी उदयनिधि स्टालिन पर तो हमलावर है ही साथ ही विपक्ष के उस INDIA गठबंधन पर भी हमलावर है जिसमें स्टालिन की पार्टी DMK शामिल है। यहां आपको ये भी बता दें कि कई हिन्दू संगठनों ने उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। तो वहीं, कई जगहों पर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मामले भी दर्ज हो रहे हैं। अब जब NDA के मंत्रियों को प्रधानमंत्री से आदेश  मिल गया है तो माना जा रहा है कि उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।