newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah At Dantewada : हथियार छोड़ दो, दंतेवाड़ा में अमित शाह का आह्वान, कहा-नक्सली के मारे जाने पर किसी को खुशी नहीं होती

Amit Shah At Dantewada : गृहमंत्री बोले, अब वह समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे। अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर लाल आतंक से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपका पूरा संरक्षण करेगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां पहुंचकर वो सबसे पहले माँ दंतेश्वरी मंदिर गए। माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने सभी की सुख, समृद्धि, सुरक्षा और शांति की कामना की। इसके बाद गृहमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर लाल आतंक से मुक्त हो जाएगा। इसी के साथ शाह ने एक बार फिर नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। शाह बोले, नक्सली के मारे जाने से किसी को खुशी नहीं होती।

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अब वह समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को खुशी नहीं होती, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा और विकास राशि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपका पूरा संरक्षण करेगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सल मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का बीड़ा उठा रखा है। इससे पहले गृहमंत्री ने घोषणा की थी कि वो अगले साल 31 मार्च 2026 तक हर हाल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उप मुख्यमंत्रियों अरुण साव और विजय शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह को छींद पुष्पगुच्छ देकर, सियाड़ी माला और गौर सींग मुकुट पहना कर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया।