
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां पहुंचकर वो सबसे पहले माँ दंतेश्वरी मंदिर गए। माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने सभी की सुख, समृद्धि, सुरक्षा और शांति की कामना की। इसके बाद गृहमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर लाल आतंक से मुक्त हो जाएगा। इसी के साथ शाह ने एक बार फिर नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। शाह बोले, नक्सली के मारे जाने से किसी को खुशी नहीं होती।
आज महा अष्टमी के पावन अवसर पर दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहा हूँ।
माँ दंतेश्वरी से सभी की सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/85R1LpEbWz
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2025
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अब वह समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को खुशी नहीं होती, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा और विकास राशि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपका पूरा संरक्षण करेगी।
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah says, “Now the time has gone when bullets were fired and bombs exploded here. I have come to request all those people who have weapons in their hands, all the Naxalite brothers, to give up their weapons. No one is… pic.twitter.com/A2j2oOC7El
— ANI (@ANI) April 5, 2025
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सल मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का बीड़ा उठा रखा है। इससे पहले गृहमंत्री ने घोषणा की थी कि वो अगले साल 31 मार्च 2026 तक हर हाल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उप मुख्यमंत्रियों अरुण साव और विजय शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह को छींद पुष्पगुच्छ देकर, सियाड़ी माला और गौर सींग मुकुट पहना कर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया।