नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा माटी मेरा अभियान’ को धार देने के मकसद से नई दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘”एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह नए संकल्प की शुरुआत है…21वीं सदी में ‘मेरा भारत युवा’ संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरी माटी” युवा मिलकर कैसे हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, इसका उदाहरण है मेरा देश।’
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, “While we are culminating an event, on the other hand, this is the beginning of the new resolution…In the 21st century, the ‘Mera Bharat Yuva’ organization will… pic.twitter.com/ERDhemYl4f
— ANI (@ANI) October 31, 2023
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेरा भारत युवा पॉर्टल लॉन्च किया। इसके साथ ही मेरी माटी मेरा अभिमान कार्यक्रम की भी शुरुआत की। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जब इरादे अच्छे हों और राष्ट्र प्रथम की भावना सर्वोपरि हो, तो परिणाम सर्वोत्तम होते हैं.”आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान, भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं…’आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान देश ने राजपथ से कर्तव्य पथ तक की दूरी तय की…”
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, “When the intentions are good and the feeling of nation first is paramount, then the results are the best. During ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’, India achieved several… pic.twitter.com/LEedsBgZ86
— ANI (@ANI) October 31, 2023
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”सरदार पटेल की जयंती पर हर कोई कर्तव्य पथ पर एक ऐतिहासिक ‘महायज्ञ’ का गवाह बन रहा है… ठीक वैसे ही जैसे लोग इसके लिए एकत्र हुए थे इसी तरह दांडी यात्रा, आजादी का अमृत महोत्सव ने जन-भागीदारी के पैमाने से नया इतिहास रचा…”
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, “On the birth anniversary of Sardar Patel everyone is witnessing a historic ‘mahayagya’ at the Kartavya Path…Just like people got together for the Dandi Yatra… pic.twitter.com/v9LWbImD4F
— ANI (@ANI) October 31, 2023
मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”एक ओर जहां हम एक कार्यक्रम का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, यह नए संकल्प की शुरुआत है…21वीं सदी में, ‘मेरा भारत युवा’ संगठन देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा। मेरी माटी मेरा देश इस बात का उदाहरण है कि कैसे युवा मिलकर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं…”
#WATCH | At the concluding ceremony of Meri Maati Mera Desh-Amrit Kalash Yatra, Prime Minister Narendra Modi says, “While we are culminating an event, on the other hand, this is the beginning of the new resolution…In the 21st century, the ‘Mera Bharat Yuva’ organization will… pic.twitter.com/ERDhemYl4f
— ANI (@ANI) October 31, 2023