newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Shastri : भगवान की कृपा है हमारी तो शादी नहीं हुई, धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कही ये बात?

Dhirendra Shastri : मेरठ के सौरभ हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री बोले, यह पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है। उन्होंने परिवार को संस्कारी बनाने के लिए श्रीरामचरित मानस का सहारा लेने की सीख देते हुए कहा, भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों से प्रेरणा लेकर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भगवान की कृपा है हमारी तो शादी नहीं हुई। धीरेंद्र शास्त्री ने आखिर क्यों ये बात कही, आइए आपको बताते हैं। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री आजकल मेरठ में हैं, वहां उनकी कथा चल रही है। कथा के बाद पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर सवाल कर दिया। इस सवाल के जवाब में ही धीरेंद्र शास्त्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में आजकल नीला ड्रम बहुत वायरल है और बहुत से पति सदमे में हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने इस हत्याकांड की पुरजोर निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में पड़े हुए विवाहित पुरुष अथवा स्त्री परिवारों को मिटाने की साजिशें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन काल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। यह संस्कारों की कमी है, जिनके बेटा या बेटी ऐसा कर रहे हैं, यह पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है। उन्होंने परिवार को संस्कारी बनाने के लिए श्रीरामचरित मानस का सहारा लेने की सीख दी। धीरेंद्र शास्त्री बोले, भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों से प्रेरणा लेकर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।

आपको बता दें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी में रहने वाले सौरभ का उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर बेरहमी से कत्ल कर दिया था। इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसके शरीर को टुकड़ों में काटा और नीले रंग के एक ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर शव के टुकड़ों को जमा दिया। सौरभ अमेरिका में नौकरी करता था और पत्नी का बर्थडे मनाने के लिए आया था। फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों जेल में हैं। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई स्तब्ध है।