newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LPG Cylinder Price: महीने की शुरुआत के पहले दिन खुशखबरी, इतने रुपये तक कम हो गए LPG सिलेंडर के दाम

LPG Cylinder Price: नए महीने की शुरुआत उन लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है जो कि रेस्टोरंट या अपना फूड बिजनेस करते हैं। आज 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई कीमत जारी हो गई है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के जो दाम जारी किए हैं उनमें अपना फूड बिजनेस करने वालों को राहत दी है।

नई दिल्ली। अक्टूबर (October) महीने की शुरुआत हो चुकी है। नए महीने की शुरुआत उन लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है जो कि रेस्टोरंट या अपना फूड बिजनेस करते हैं। आज 1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई कीमत जारी हो गई है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के जो दाम जारी किए हैं उनमें अपना फूड बिजनेस करने वालों को राहत दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमनों में 25.50 रुपये तक कमी की गई है। हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से घरेलू रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है यानी आम आदमी को अभी पुरानी कीमत पर ही सिलेंडर मिलेगा।

LPG Cylinder Price.

तेल कंपनियों की तरफ से रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के जो नए दाम जारी किए हैं उसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये कम हो जाएगी। महानगरी मुंबई में कमर्शियल के दाम 32.50 रुपये कम हुए हैं। वहीं, कोलकाता में इसकी (कमर्शियल गैस सिलेंडर) 36.50 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 35.50 रुपये सस्ता हुआ है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी उन लोगों के लिए भी राहत लेकर आई है जो इस त्योहारी सीजन में ज्यादातर बाहर खाना-पीना पसंद करते हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आई इस कमी से उन्हें खाने-पीने के सामनों का कम पैसे चुकाना पड़ेगा।

महानगरों में ये है कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में 19 किलो वाले इंडेन के गैस सिलेंडर के लिए 1859.50 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में इसके लिए 1811.50 रुपये, कोलकाता में 1959.00 रुपये, वहीं, चेन्नई में 2009.50 रुपये काभुगतान करना होगा। ध्यान हो कि ऐसा लगातार 6 छठी बार हुआ है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती देखी गई है। इससे पहले महीने सितंबर में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए तक कम किए गए थे।

घरेलू सिलेंडर का कुछ ऐसा है हाल

14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें तो इसकी कीमत में 6 जुलाई के बाद से ही स्थिर हैं। राजधानी दिल्ली में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर 1,053 रुपये में, मुंबई में इसके लिए 1,052 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में ये सिलेंडर 1,068 रुपये में मिल रहा है।