newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gopal Khemka Murder Case : गोपाल खेमका हत्याकांड की बेउर जेल में रची गई साजिश? आईजी ने कई थानों की पुलिस के साथ कारागार में मारा छापा

Gopal Khemka Murder Case : पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि हमें सीसीटीवी फुटेज और हमारे सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी के मुताबिक जांच सही दिशा में चल रही है, हालांकि उन्होंने अभी इस विषय में फिलहाल ज्यादा कुछ खुलासा करने से इनकार कर दिया।

नई दिल्ली। पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पटना पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड की साजिश बेउर जेल में रची गई थी इसीलिए पुलिस के द्वारा बेउर जेल में छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईजी खुद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ बेउर जेल में छापेमारी कर रहे हैं। उधर, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि हमें सीसीटीवी फुटेज और हमारे सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

एसएसपी के मुताबिक जांच सही दिशा में चल रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस विषय में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं कर सकता हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उधर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्पष्ट आदेश हैं, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो कानून हाथ में लेंगे, पुलिस उनको घर में घुसकर मारेगी। डिप्टी सीएम बोले, एसआईटी केस की बारीकी से पड़ताल कर रही है। अपराधी चाहे कितना भी ताकतवर हो, बख्शा नहीं जाएगा, न्याय देना सरकार का काम है।

वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने हत्याकांड की निंदा करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई होगी, हत्यारों का एनकाउंटर होगा, संपत्ति जब्त की जाएगी। सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी नजर उन गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर है जिन्होंने सख्त और त्वरित कार्रवाई नहीं की। ऐसे अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। आपको बता दें कि व्यापारी गोपाल खेमका को अज्ञात हमलावर ने शुक्रवार देर रात उनके घर के बाहर गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई।