
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई शनिवार के दिन लगभग 70 हजार युवाओं को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र देंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से दिए गए एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर पीएम मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। समूचे देश के 44 जगहों पर ये रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
देश की युवा प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में रोजगार मेलों ने अपनी एक अहम पहचान बनाई है। इसी मेले की अगली कड़ी में आज सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70,000 से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित करने का सौभाग्य…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2023
आपको बता दें कि ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी की जा रही हैं। पीएमओ की तरफ से कहा गया कि देशभर से चयनित इन युवाओं को अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया जाएगा। ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में शामिल होकर अपनी सेवा प्रदान करेंगे।
पीएमओ की तरफ से दिए गए बयान में ये भी कहा गया कि ये रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में एक प्रयास है। इसके द्वारा ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाए जाने की उम्मीद है।