नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देश में हर कोई उत्साहित है। 22 जनवरी का दिन रामभक्तों के साथ-साथ देशवासियों के लिए बड़ा होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान रामलला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी समेत हजारों की तदाद में लोगों के आने की उम्मीद है। इसी बीच अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। दरअसल 22 जनवरी को आधे दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी है।
इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी 22 जनवरी के दिन सभी सरकारी कार्यालयों को आधे दिन ही खोलने का आदेश दिया है, भक्तों की भावनाओं को देखते हुए केंद्र ने ये ऐलान किया है। अपने आदेश में केंद्र सरकार ने लिखा, केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।
Due to the overwhelming sentiment of the employees and requests from them, Central Government announces half day closing till 2:30 pm on 22nd January 2024, at all Central Government offices, Central institutions and Central industrial establishments throughout India on the… pic.twitter.com/9xTPwSx3Ga
— ANI (@ANI) January 18, 2024
इससे पहले 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई राज्य छुट्टी घोषित कर चुकी है। जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, समेत अन्य राज्य भी शामिल है। इससे पहले बुधवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यानी CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा था, जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के सभी कोर्ट में छुट्टी घोषित की मांग की थी।
#BREAKING Bar Council of India Chairman writes to CJI DY Chandrachud requesting for a judicial holiday across all courts on January 22 on the occasion of #Pranpratishtha ceremony of #LordRam in #Ayodhya pic.twitter.com/zqZMaxraFN
— Bar & Bench (@barandbench) January 17, 2024
प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज पीएम मोदी ने राम मंदिर से जुड़े डाक टिकट जारी किए। इन डाक टिकट में भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, मां शबरी की फोटो है। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसमें समारोह में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य शामिल होंगे।