नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर जाना चाहती है, लेकिन उनका आरोप है कि सरकार उन्हें वहां जाने से रोक रही है। स्वाति ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने मणिपुर जाने के लिए बाकायदा टिकट भी बुक करा लिया था, लेकिन अब उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। स्वाति ने कहा कि वो मणिपुर जाकर यौन शोषण का शिकार हुईं महिलाओं से मिलना चाहती है, ताकि उन्हें इंसाफ दिलाने की दिशा में कुछ कर सकें। बता दें कि बीते दिनों मणिपुर से वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ पुरुष दो महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड कराते हुए नजर आ रहे हैं।
After telling me I can come to Manipur, ?????????? ??? ????? ? ? ???? ??? ???????? ?????? ?????????? ?? ??. This is shocking and absurd. Why can’t I meet survivors of sexual violence? I have already booked my tickets after… pic.twitter.com/HU40Go8Fxo
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 22, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से चार को 11 दिनों की पुलिस हिरासत मे भेज दिया गया है। वहीं, बीते दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी मामले को संज्ञान में लेकर मणिपुर के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया था। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर जाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हिंसाग्रस्त जगहों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात भी की। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा है कि मणिपुर प्रशासन द्वारा राहुल गांधी को दौरा करने से रोके जाने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश भी जताया था। जिसे लेकर विपक्षियों ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था।
विपक्षियों का आरोप है कि पिछले दो माह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है, लेकिन पीएम मोदी विदेश दौरे में मशगूल हैं, लेकिन अब उन्हें बोलना ही पड़ा। ध्यान दें कि मणिपुर वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री ने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पूर्व मीडिया को संबोधित करने के क्रम में कहा था कि इससे पूरे देश की बेइज्जती हुई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ध्यान दें कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब आगामी दिनों में कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।