देश
Howrah: हावड़ा हिंसा पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच एक्शन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस, शरारती तत्वों को दिया ये कड़ा पैगाम
Howrah: ममता अब अपने इसी बयान को लेकर सवालों के घेरे में आ चुकी हैं। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता को दंगा की क्यून पिन बता दिया है। टीएमसी और बीजेपी हिंसा को लेकर आमने सामने आ चुके हैं। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मामले संज्ञान में लिया।
नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान खलल पैदा करने के लिए शरारती तत्वों द्वारा पथराव और आगजनी के कुकृत्यों को अंजाम दिया गया। हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया। सरकारी संपत्तियों को भी व्यापक स्तर पर क्षति पहुंचाई गई। पथराव की जद में आकर कई लोग चोटिल भी हो गए। वहीं सीएम ममता ने पथराव में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि, शोभायात्रा में हुए बवाल से पहले ममता ने जो कहा था, उसे लेकर वो सवालों के घेरे में आ चुकीं हैं। दरअसल, उन्होंने कथित तौर पर हिंदुओं को सुझाव देते हुए कहा था कि आप लोग शौक से शोभायात्रा निकालें, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में जाने से गुरेज करें।
बता दें कि ममता अब अपने इसी बयान को लेकर सवालों के घेरे में आ चुकी हैं। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता को दंगा की क्यून पिन बता दिया है। टीएमसी और बीजेपी हिंसा को लेकर आमने सामने आ चुके हैं। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मामले संज्ञान में लिया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भी फोन पर बात की और हालात को दुरूस्त करने की दिशा में अतिशीघ्र कदम उठाने की अपील की है। उधर, अब इस पूरे मामले में राज्यपाल सीबी आनंद बोस का भी बयान सामने आया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
राज्यपाल सीबी आनंद बोस की तरफ उक्त प्रकरण पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि जो लोग इस भ्रम में हिंसा का सहारा लेते हैं कि वे लोगों को धोखा दे सकते हैं, उन्हें जल्द ही एहसास होगा कि वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। दोषियों को बुक करने और उन्हें कानून के सामने लाने के लिए प्रभावी और ठोस कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल हिंसा की साजिश रचने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से खड़ा है। हर प्रकार की शरारती गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बंगाल सरकार हमेशा खड़ी है।
Those who resort to violence under the illusion that they can hoodwink people will soon realise they are in a fool’s paradise. There will be effective and concerted action to book the culprits and bring them before the law: West Bengal Governor CV Ananda Bose pic.twitter.com/hkqGPA0m8G
— ANI (@ANI) March 31, 2023
पत्र में आगे कहा गया है कि राजभवन में पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि कोई भी शरारती तत्व अपनी नापाक गतिविधियों को धरा पर उतारने पर सफल ना हो पाए। उधर, सरकार की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है और हर प्रकार की गतिविधियों विशेष नजर बनाए हुई है। उधऱ, इस पूरे मसले को लेकर बीजेपी टीएमसी आमने सामने आ चुकी है। ऐसे में अब सरकार की ओर से इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।