newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal: बंगाल हिंसा पर बोले राज्यपाल धनखड़- कानून-व्यवस्था की ऐसी विफलता की अनदेखी नहीं की जा सकती

Bengal Violence : गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में सोमवार से शुरू हुई हिंसा में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता मारे गए और कई घायल हो गए। इसके अलावा दुकानों में लूटपाट भी की गई।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही बंगाल में हिंसा का दौर शुरू हो गया है। इस हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की मूर्खतापूर्ण हिंसा लोकतंत्र को शर्मसार करती है। ट्विटर पर राज्यपाल ने एक बार फिर लिखा कि ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल की पुलिस से इसे रोकने की अपील की इसके बावजूद चुनाव के बाद हिंसा में कमी नहीं आ रही है। लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे चिंतित हूं। बता दें कि रविवार को आए चुनाव परिणाम के बाद राज्य में लगातार हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि, इस तरह की घटनाओं अनदेखा नहीं किया जा सकता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर लिखा, इस तरह की हिंसा से लोकतंत्र शर्मसार होता है। कानून-व्यवस्था की ऐसी विफलता की अनदेखी नहीं की जा सकती है और ना ही इसका समर्थन किया जा सकता है।”

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “राज्य में चुनाव के बाद लगातार आ रही हिंसक घटनाओं की रिपोर्ट से चिंतित हूं। इस तरह की हिंसा से लोकतंत्र शर्मसार होता है। कानून-व्यवस्था की ऐसी विफलता की अनदेखी नहीं की जा सकती है और ना ही इसका समर्थन किया जा सकता है।” इससे पहले उन्होंने मंगलवार को कहा कि कई जिलों में चुनाव बाद हिंसा होने की खबरें मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरा दुख प्रकट किया।

पीएम मोदी से बातचीत करने के बाद धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री ने फोन पर बातचीत में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर गहरा दुख जताया। मैंने प्रधानमंत्री से हिंसा, लूटपाट, आगजनी की घटनाओं, हत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की।’’

Bengal violence pic

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में सोमवार से शुरू हुई हिंसा में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता मारे गए और कई घायल हो गए। इसके अलावा दुकानों में लूटपाट भी की गई। बीजेपी ने दावा किया है कि अलग-अलग जगहों पर उसके 6 कार्यकर्ता मारे गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है।