newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Ram Navami: रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में शांति के लिए गवर्नर ने सीएम ममता बनर्जी सरकार की तारीफ की, बीजेपी ने कोलकाता में पथराव का लगाया आरोप

West Bengal Ram Navami: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लिखा कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है। सुकांत ने लिखा कि ममता बनर्जी की शांति वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं। वे घबराए हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी लिखा है कि ये शुरुआत है। कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल पार्क सर्कस इलाके में और बड़ा, जोरदार और ताकतवर रामनवमी जुलूस निकलेगा।

कोलकाता। रामनवमी के पर्व पर रविवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा की कोई घटना न होने की बात कहते हुए राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी की सरकार, विपक्षी दलों और सुरक्षाबलों की तारीफ की है। वहीं, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि रविवार रात को कोलकाता के पार्क सर्कस सेवेन प्वॉइंट इलाके में गाड़ियों पर पथराव किया गया। सुकांत का आरोप है कि गाड़ियों में भगवा झंडे लगे होने के कारण पथराव कर उनको क्षतिग्रस्त किया गया। बीजेपी अध्यक्ष का आरोप है कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस चुपचाप खड़ी रही। सुकांत मजूमदार ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है।

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के शेयर किए वीडियो में गाड़ियों के शीशे टूटे दिख रहे हैं। सुकांत ने लिखा है कि ममता बनर्जी की चुनी हुई ये ताकत तुष्टिकरण की राजनीति में पूरी तरह पंगु हो चुकी है। उन्होंने लिखा कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है। सुकांत ने लिखा कि ममता बनर्जी की शांति वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं। वे घबराए हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी लिखा है कि ये शुरुआत है। कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल पार्क सर्कस इलाके में और बड़ा, जोरदार और ताकतवर रामनवमी जुलूस निकलेगा।

एक तरफ सुकांत मजूमदार ने कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके में गाड़ियों पर पथराव का आरोप लगाया है। वहीं, पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने राज्य में रामनवमी पर हिंसा न होने के लिए तारीफ करते हुए बयान दिया है कि उन्होंने खुद कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। गवर्नर सीवी आनंद बोस के मुताबिक रामनवमी पर उन्होंने पूजा की और लोगों से बातचीत भी की। गवर्नर ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि लोगों ने खुशी जताई कि त्योहार शांति से हुआ। उन्होंने आगे बयान में कहा कि राज्य सरकार, विपक्षी दल, सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियां ​​और सबसे बढ़कर राज्य के आम लोग शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए बहुत सतर्क हैं। सभी के सामूहिक प्रयासों से श्री रामनवमी का त्यौहार विश्वास और शांति के वातावरण में मनाया गया।