newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rojgar Mela: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन पीएम मोदी बांटेंगे 70 हजार नियुक्ति पत्र, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के बीच इस नियुक्ति पत्र का वितरण रोजगार मेले के कार्यक्रम के अंतर्गत करेंगे। यह रोजगार मेला केंद्र की मोदी सरकार द्वारा युवाओं के हित को केंद्र में रखते हुए शुरू की गई है। अब तक इस मेले के तहत केंद्र सरकार कई युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुकी है।

नई दिल्ली। बेरोजगारी की दुश्वारी से जूझ रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून 2023 को युवाओं को 70 हजार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री यह नियुक्ति पत्र वर्चुअली बांटेंगे। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसे प्रधानमंत्री खुद संबोधित करेंगे। इस नियुक्ति पत्र के जरिए युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर नौकरियां मिलेंगी। प्रधानमंत्री का यह कदम उन सभी लोगों के लिए मुंहतोड़ जवाब है, जो सरकार पर बेरोजगारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस मौके पर सुबह 10:30 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस बीच यह देखना दिलचस्प रहेगा कि प्रधानमंत्री किन मुद्दों पर प्रकाश डालते हैं। ध्यान दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री कई  अवसरों पर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं।

इन विभागों में मिलेगी युवाओं को नौकरी  

प्रधानमंत्री द्वारा  वितरित किए इस नियुक्ति पत्र के बलबूते युवाओं को डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी, रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स और गृह मंत्रालय जैसे विभागों में कार्य करने का मौका मिलेगा।

क्या है रोजगार मिलेगा   

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के बीच इस नियुक्ति पत्र का वितरण रोजगार मेले के कार्यक्रम के अंतर्गत करेंगे। यह रोजगार मेला केंद्र की मोदी सरकार द्वारा युवाओं के हित को केंद्र में रखते हुए शुरू की गई है। अब तक इस मेले के तहत केंद्र सरकार कई युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुकी है। बता दें कि इससे पहले 16 मई 2023 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के बीच 71 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किया था। केंद्र सरकार ने अगले 10 साल तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगों सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

विपक्षियों को भी मुंहतोड़ जवाब  

ध्यान दें कि केंद्र सरकार ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है, जब विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी पर तीखे सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र द्वारा उठाया गया यह कदम बेरोजगारी को कम करने की दिशा में कितनी उपयोगी साबित हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।