newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Grenade Attack Case At Manoranjan Kalia’s House : पंजाब में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले के तार लॉरेंस गैंग और आईएसआई से जुड़े

Grenade Attack Case At Manoranjan Kalia’s House : जालंधर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक बम फेंकने वाला भी है। पुलिस के मुताबिक आईएसआई ने पंजाब में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची। वहीं जीशान अख़्तर जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है वो इस अटैक का मास्टरमाइंड है।

नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग और आईएसआई से जुड़ते दिख रहे हैं। जालंधर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक बम फेंकने वाला भी है। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में धार्मिक सदभाव बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची। वहीं जीशान अख़्तर जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है वो इस अटैक का मास्टरमाइंड है। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस हमले में बब्बर खालसा के जुड़े होने की संभावना भी तलाशी जा रही है।

पुलिस अधिकारी अर्पित शुक्ला के मुताबिक पंजाब पुलिस इस मामले की गहन पड़ताल कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों की भी सहायता ली जा रही है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, पंजाब में पिछले 6 महीनों से अब तक दर्जनों ग्रेनेड हमले हुए। पहले पुलिस स्टेशन पर हमले हुए और अब बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पहले अमृतसर में बीजेपी नेता पर गोली चलाई गई और अब बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर हमला हुआ। यह बेहद ही चिंताजनक मामला है और निंदनीय भी है।

बता दें कि मनोरंजन कालिया के घर सोमवार देर रात ग्रेनेड अटैक किया गया। जिस वक्त हमला हुआ मनोरंजन कालिया अपने घर पर ही मौजूद थे। गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। मनोरंजन कालिया पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। मौजूदा समय में वो बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। वो पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर भी रह चुके हैं। पंजाब सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि जो कोई भी पंजाब की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।