देश
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का फाइनल राउंड आज, सीएम भूपेंद्र और हार्दिक पटेल भी मैदान में, कुल 93 सीटों पर मुकाबला
साल 2017 में इन 93 सीटों पर नतीजों की बात करें, तो मध्य गुजरात में बीजेपी ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं। वहीं, उत्तर गुजरात में कांग्रेस को 17 और बीजेपी को 14 सीटें ही मिली थीं। इसके मुताबिक अगर सभी 93 सीटों की बात करें तो बीजेपी ने इनमें से 51 सीटें जीत ली थीं।
गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव का आज दूसरा और फाइनल राउंड है। इस दौर में 93 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। गुजरात के मध्य और उत्तर के 14 जिलों में ये सीटें हैं। जिन 93 सीटों पर आज वोटिंग है, उनमें 61 पार्टियां शिरकत कर रही हैं। कुल 833 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 285 निर्दलीय भी हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। जबकि,कांग्रेस ने 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने 2 सीटों पर प्रत्याशियों को खड़ा किया है। इस दौर में सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई और वीआईपी उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं।
गुजरात के मौजूदा सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (फाइल फोटो)
आज हो रहे मतदान के दौर में घाटलोडिया से सीएम भूपेंद्र पटेल भी मैदान में हैं। उनके अलावा विरमगाम से बीजेपी ने पाटीदार समुदाय के हार्दिक पटेल और गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर को चुनाव मैदान में उतारा है। नेता विपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर के जेतपुर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा की वडगाम सीट से मैदान में हैं। वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से बीजेपी से बगावत करने वाले मधु श्रीवास्तव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी सीटों पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।
हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर की फाइल फोटो
साल 2017 में इन 93 सीटों पर नतीजों की बात करें, तो मध्य गुजरात में बीजेपी ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं। वहीं, उत्तर गुजरात में कांग्रेस को 17 और बीजेपी को 14 सीटें ही मिली थीं। इसके मुताबिक अगर सभी 93 सीटों की बात करें तो बीजेपी ने इनमें से 51 सीटें जीत ली थीं। कांग्रेस ने 39 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से मुकाबला तिकोना हो गया है। साथ ही 5 जगह असदुद्दीन ओवैसी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।