newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर पर कांग्रेस के बदले सुर तो गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने की ये बड़ी घोषणा

पटेल का यह बयान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की पूर्वसंध्या पर आया है। विपक्षी दल के 26 वर्षीय नेता ने कहा, ” मैं आशा करता हूं कि मंदिर भारत और गुजरात में राम राज्य लाएगा।”

नई दिल्ली। अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए ‘भूमिपूजन’ बुधवार को अपराह्न् 12.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘शिला पूजन’, ‘भूमि पूजन’ और ‘कर्म शिला पूजन’ करेंगे। वहीं अब राम मंदिर पर कांग्रेस के सुर बदलते दिख रहे है। गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह और उनका परिवार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपये का दान देगा।

ram mandir New model picture

यहां जारी एक बयान में गुजरात की कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने कहा कि हालांकि उन्हें धर्म में ”असीम विश्वास” है लेकिन वे ”कट्टरपंथी” नहीं हैं और उम्मीद करते हैं कि मंदिर देश में ”राम राज्य” की शुरुआत करेगा।

पटेल का यह बयान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की पूर्वसंध्या पर आया है। विपक्षी दल के 26 वर्षीय नेता ने कहा, ” मैं आशा करता हूं कि मंदिर भारत और गुजरात में राम राज्य लाएगा।”

hardik patel

अब प्रभु राम की शरण में कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने बताया ‘राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं’

इससे पहले भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। प्रियंका ने लिखा है कि राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं, रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने लिखा है, ‘सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है। राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं। भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।’