newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस की कार्रवाई, कपूरथला में गुरुद्वारा का प्रबंधक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक कपूरथला में हुई घटना में मरने वाले युवक के गले, सिर, सीने और कमर के दाईं तरफ गहरे चोट के निशान थे। माना जा रहा है कि उसे धारदार हथियारों से मारा गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गले में गहरा घाव होने से ही युवक की मौत हुई।

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारा के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश समेत अन्य इल्जाम लगाए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमरजीत सिंह है। गुरुद्वारा में पीट-पीटकर हत्या की ये घटना 19 दिसंबर को हुई थी। कपूरथला के निजामपुर गांव में बने गुरुद्वारा में सिखों के पवित्र निशान साहिब की बेअदबी का आरोप युवक पर लगाया गया था। युवक को पहले कुछ लोगों ने पकड़ लिया था और बाद में डंडों और लाठी से पीटकर उसकी जान ली गई थी।

kapurthala gurudwara lynching

घटना के बाद कपूरथला पुलिस ने जांच के बाद कहा था कि बेअदबी की कोई घटना नहीं हुई और युवक चोरी करने आया था। जिसे पकड़ने के बाद जान से मार दिया गया। शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कहा था कि गुरुद्वारा में कोई बेअदबी नहीं हुई है और केस में धाराएं बदली जाएंगी। इस घटना से महज 24 घंटे पहले ही अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में एक युवक को गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में पीट-पीटकर मार दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक कपूरथला में हुई घटना में मरने वाले युवक के गले, सिर, सीने और कमर के दाईं तरफ गहरे चोट के निशान थे। माना जा रहा है कि उसे धारदार हथियारों से मारा गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गले में गहरा घाव होने से ही युवक की मौत हुई। युवक के शरीर पर 30 जख्म पाए गए। ये सभी तलवार लगने से हुए माने जा रहे हैं। बता दें कि अमृतसर और कपूरथला की घटनाओं के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक जनसभा में कहा था कि बेअदबी करने वालों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए।