newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

H3N2 Virus Spread : कहर बरपा रहा है H3N2 वायरस, अब तक 9 लोगों की मौत, पुडुचेरी में 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद करने के ऑर्डर जारी

H3N2 Virus Spread : स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महिला की जांच रिपोर्ट अभी लैब में भेजी गई है, वहां से पुष्टि होने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महिला को H3N2 वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। 

नई दिल्ली। अभी देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से उबर भी नहीं पाया था कि अब एक और वायरस कहर बरपाने लगा है, देश में H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में इस वायरस की वजह से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी तरह से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। यहां अब तक वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि इधर, देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार इस वायरस के मिल रहे नए केस को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा में एहतियात के तौर पर बढ़ोत्तरी की जा रही है। खबरों के मुताबिक राजधानी के LNJP अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।इसके अलावा 15 डॉक्टरों की टीम को भी विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है। असम में भी बुधवार को H3N2 वायरस का एक मामला चर्चाओं में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से कथित तौर पर अब तक दो लोगों की मौत हुई है। इनमें अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवा पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत में उसे एक तरह का ढीलापन महसूस हुआ। जांच में पता चला कि वह कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित था। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, नागपुर में वायरस से संक्रमित 78 साल के बुजुर्ग की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि पश्चिमी राज्य गुजरात के वडोदरा में भी इसी वायरस से 58 साल की एक महिला की मौत का की खबरें सामने आ रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महिला की जांच रिपोर्ट अभी लैब में भेजी गई है, वहां से पुष्टि होने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महिला को H3N2 वायरस से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।