newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘जब तक नहीं बन जाता राम मंदिर, नहीं कटवाउंगा बाल-दाढ़ी’, जानिए 32 साल पहले प्रण लेने वाले रामाशंकर जायसवाल की कहानी

Ram Mandir Pran Pratishtha: इस रिपोर्ट में हम आपको बहराइच के रामाशंकर जायसवाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आज से 32 वर्ष पहले बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर संपन्न नहीं हो जाता है, तब तक वो दाढ़ी नहीं कटवाएंगे।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस खास मौके पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे लेकर वर्तमान में राम भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं के बीच भगवान राम से जुड़ी ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानने की आतुरता भी देखने को मिल रही है, जिसे शांत करने के लिए वो अलग-अलग पौराणिक ग्रंथ खंगाल रहे हैं। इस बीच कुछ ऐसे किस्से भी यकायक सुर्खियों में सामने आ रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका हतप्रभ हो जाना लाजिमी है। वहीं, आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, इस रिपोर्ट में हम आपको बहराइच के रामाशंकर जायसवाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज से 32 वर्ष पहले बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, गिरफ्तारी के बाद उन्होंने यह प्रण लिया था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर संपन्न नहीं हो जाता है, तब तक वो बाल-दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। इतना ही नहीं, अपने इस प्रण को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने एक टोली भी बनाई, जिसमें एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों राम भक्त शामिल थे, जिनकी अगुवाई खुद रामाशंकर जायसवाल कर रहे थे। इस टोली में 35 लोग शामिल है।

रामाशंकर जब 35 वर्ष के थे, तब उन्होंने यह प्रण लिया था कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वो दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। वहीं, अब जब आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। तभी वो अपनी बाल दाढ़ी कटवाएंगे। इस खास मौके पर वो बहुत खुश हैं। इतना ही नहीं, आप यह जानकर हैरानी होगी कि इन 32 सालों के दौरान जब उनके परिवार में किसी का निधन हुआ, तो उन्होंने अपने प्रण को ध्यान में रखते हुए बाल-दाढ़ी नहीं कटवाने का फैसला किया।