newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Vaccination: देश की आधी आबादी बनी ‘बाहुबली’, कोरोना टीकाकरण पकड़ चुका है रफ्तार

Covid Vaccination: 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार इतनी तेज है की देश की 50% आबादी बाहुबली बन चुकी है। वहीं लगभग 14 करोड़ आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। शायद इसी का नतीजा है कि WHO भी इस बात को मानने को तैयार हो गया है कि भारत में कोरोना पैंडेमिक से एंडेमिक की तरफ बढ़ रहा है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से एक तरफ पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस वायरस का शिकार भारत भी बना लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सारी परिस्थितियों पर खुद निगरानी रखी हुई है और हर हालात पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है। देश में धीरे-धीरे कोरोना से हालात सामान्य हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ कवच के रूप में मानी जानेवाली कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है। पूरी दुनिया को भारत ने इस कोरोना काल में जमकर सहायता की वहीं अपने देशवासियों के लिए भी कोरोना वैक्सीनेशन की मुफ्त खुराक पीएम मोदी की तरफ से मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की घोषणा कर दी गई। इतनी बड़ी आबादी का कोरोना वैक्सीनेशन करना आसान काम नहीं था। लेकिन इस चुनौती को भी केंद्र की मोदी सरकार ने सहर्ष स्वीकार किया।

Mansukh Mandaviya

नतीजा आज यह है कि देश की आधी आबादी को इस सुरक्षा घेरे में ला दिया गया है। 130 करोड़ की आबादी वाले इस देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार इतनी तेज है की देश की 50% आबादी बाहुबली बन चुकी है। वहीं लगभग 14 करोड़ आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। शायद इसी का नतीजा है कि WHO भी इस बात को मानने को तैयार हो गया है कि भारत में कोरोना पैंडेमिक से एंडेमिक की तरफ बढ़ रहा है।


लेकिन देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार पर अभी भी लगाम नहीं लगी है जो चिंता का विषय है। लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है उसने देश के लोगों को चिंता के भंवर से बाहर निकालने का काम किया है। आपको बता दें कि एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज किया जा रहा है। आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने अभूतपूर्व मील का पत्थर हासिल किया! 50% पात्र आबादी को #COVID19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। लगे रहो भारत, आओ हम कोरोना से लड़ें।

corona vaccine

कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेजी देते हुए सरकार की कोशिश है कि जल्दी से जल्दी देश की पूरी जनसंख्या को इस सुरक्षा घेरे में लिया जा सके। इस मामले में हिमाचल प्रदेश अव्वल है जहां की 95% से ज्यादा जनसंख्या की वैक्सीनेश की जा चुकी है। यूपी जैसे राज्य में भी यही स्थिति है। इतनी बड़ी आबादी के बावजूद लगातार यहां कोरोना टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है।