newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘बिहारियों को सौंप दो कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे’, PM मोदी से जीतन राम मांझी की मांग

Patna: सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। रविवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले शनिवार को पुलवामा और श्रीनगर में आतंकियों ने दो लोगों को गोली मार दी थी।

नई दिल्ली। एक के एक करके कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या के साथ लोगों में गम और गुस्सा बढ़ने लगा है। रविवार को कुलगाम में आतंकवादियों ने बिहार के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। तो वहीं बीते कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर बिहार के चार नागरिकों की हत्या की जा चुकी है। इस मुद्दे पर बिहार में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कश्मीर में बिहार के लोगों की हत्या मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पीएम मोदी से एक अपील की है। जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, ‘कश्मीर की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए, 15 दिन में सुधार न दिए तो कहिएगा।’

 

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, “कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री, अमित शाह से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।”


आपको बता दें, सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। रविवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे पहले शनिवार को पुलवामा और श्रीनगर में आतंकियों ने दो लोगों को गोली मार दी थी।