newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर के हंदवाड़ा में गोला फटने से हुआ विस्फोट, 2 बच्चों सहित 5 घायल

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को एक गोला फटने से दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। अहगाम गांव में जहां विस्फोट हुआ।

हंदवाड़ा।  उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को एक गोला फटने से दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। अहगाम गांव में जहां विस्फोट हुआ, वह जगह रविवार को ही हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के घटनास्थल से ज्यादा दूर नहीं था।

इस मुठभेड में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

घायलों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने आतंकियों की पनाहगाह उड़ा दी। इस आपरेशन में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए।

आतंकियों को काल के गाल पहुंचाने की इस लड़ाई में सेना के दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं।