नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में आज 12वें दिन भी एएसआई का सर्वे जारी रहा। इस बीच मंगलवार के चलते भोजशाला में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्ष की सर्वे पर रोक की मांग याचिका खारिज करने के एक दिन बाद यहां हनुमान चालीसा पढ़ी गई। वहीं महिलाओ ने परिसर के बाहर भजन भी गाए। भोजशाला परिसर में मंगलवार को सुबह से श्रद्धालुओं के आने से सिलसिला शुरू हो गया था। यहां सत्याग्रह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस आयोजन को लेकर भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने कहा कि धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। सैकड़ों भक्त यहां पहुंचे और आयोजन में भाग लिया।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों ही दावा करते हैं। हिंदू पक्ष ने इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। इस पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एएसआई को भोजशाला का सर्वे कर बताने के लिए कहा है कि ये हिंदुओं का धार्मिक स्थल है या नहीं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के इसी आदेश को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसे कल सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। मुस्लिम पक्ष धार के भोजशाला को कमाल मौला मस्जिद बताता है। वहीं, हिंदू पक्ष का कहना है कि परमार वंश के प्रतापी महाराजा भोज ने इसे बनवाया था।
हिंदू पक्ष का दावा है कि भोजशाला में विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा थी। ये प्रतिमा अब लंदन के एक म्यूजियम में है। वहीं, मुस्लिम पक्ष भोजशाला को अपना बताता है। भोजशाला के बाहर एक दरगाह भी है। अब तक हर मंगलवार को सुबह से शाम तक हिंदू पक्ष को भोजशाला में पूजा-पाठ करने और शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष को यहां नमाज पढ़ने की इजाजत मिली हुई है। फिलहाल भोजशाला में एएसआई के पुरातत्वविद कई दिनों से सर्वे कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में सर्वे कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।