नई दिल्ली। यकीन नहीं हो रहा है…! मन मान नहीं रहा….दिल इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा कि आखिर जो शख्स कभी देशभक्ति की शान में हर्फों की दरिया बहाया करता था….जो कभी भगवान राम की भक्ति में लवलीन रहता था… भला वो आ्ज भगवान राम का अपमान कैसे कर सकता है?… आखिर वही शख्स आज भगवान हनुमान के लिए जलेगी तेरे बाप की जैसे अशोभनीय संवादों को कैसे लिख सकते हैं? समझ से परे है कि आखिर मनोज मुंतशिर का जमीर कैसे मान गया कि वो ऐसे संवादों को लिखने के लिए अपनी कलम उठाए ?
इन्हीं तीखे सवालों से जब मनोज का बावस्ता हुआ, तो उन्होंने यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं किया कि इन संवादों को जानबूझकर लिखा गया…इनका यह बयान आक्रोश करने के साथ हास्यास्पद भी मालूम पड़ता है। वहीं, ऐसा करने के पीछे का तर्क बताते हुए वो कहते हैं कि आज की पीढ़ी खुद को कनेक्ट कर सकें, इसलिए ऐसे शब्दों का उपयोग किया गया। वहीं, दूसरी जगह वो कहते हैं कि कुछ लोगों को सिनेमाघरों में गूंजते जय श्री राम के नारों से आपत्ति है, इसलिए विरोध की बेला शुरू की गई है। चलिए…. मनोज जी…हम आपकी इस बात को अगर एक पल के लिए मान भी लें तो आपके उस वक्तव्य का क्या ? जिसमें आपने हनुमान जी को भगवान मानने से ही इनकार कर दिया। आपने तो यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि हनुमान जी भगवान नहीं, बल्कि भक्त थे।
सुनिए हनुमान जी के बारे में क्या बोले मनोज मुंतशिर
“बजरंग बली भगवान नहीं हैं भक्त हैं हमने उनको भगवान बनाया बाद में” – @manojmuntashir
अपनी मूर्खता का नित्य नया अध्याय लिखना बंद करो मनोज, चुप हो जाओ अभी भी समय है, जनता को बेफालतू का क्यूँ उकसा रहे हो, अपने दिमाग़ का इस्तेमाल बंद करो, उसमे लीद भरा है #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/CnzZDbPo1L
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 19, 2023
बीते दिनों आदिपुरुष को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच मनोज ने अपनी जान को खतरा बताया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई। उधर, फिल्म को लेकर जारी विरोध के बीच लगातार कमाई के आंकड़े आसमान छू रहे हैं, जिससे एक बात तो साफ हो चुकी है कि फिल्म देखने के प्रति लोगों में आतुरता चरम पर है। उधऱ, फिल्म में जिन दृश्यों और संवादों पर आपत्ति जताई जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए मनोज मुंतशिर ने इसे बदलने पर हामी भर दी। बहरहाल, फिल्म पर जारी विरोध प्रदर्शन आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।