newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ‘पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे..कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार का बयान

Karnataka:कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चामुंडेश्वरी मंदिर का दौरा करने के बाद गुरुवार (4 मई) को कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ”इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित करने का हमने विचार किया है।”

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने गांव पर खेल रहे हैं भारतीय जनता पार्टी एक तरफ चुनावी क्षेत्र में साबित कर रही है लगातार अपने संगठन को मजबूत करने का दावा कर रही है। हाल ही में जारी कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर एक्शन के वायदों के बाद से बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को घेरते हुए कह रहे हैं कि यह भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश है। अपनी रैलियों में पीएम मोदी बजरंगबली के स्लोगन को बोलते दिखाई देते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चामुंडेश्वरी मंदिर का दौरा करने के बाद गुरुवार (4 मई) को कहा कि हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ”इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित करने का हमने विचार किया है।” उन्होंने आगे कहा कि भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी आयोजित करने वाले हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी की हनुमान मंदिर का लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। हनुमान भगवान के विचारों को पहुंचाने के लिए हम हर तालुक पर जागरूकता फैलाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बजरंगबली के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकें।