newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Election Result 2022: ‘हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश…’ गुजरात चुनाव के इन 3 युवाओं पर सबकी नजर, जानिए कैसा है इनकी सीटों का समीकरण

Himachal Assembly Election 2022: गुजरात में इस तीन युवा नेताओं पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। ये 3 दिग्गज हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी हैं। इन युवाओं की बात करें तो अल्पेश और हार्दिक भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में है। तो वहीं, जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली। गुजरात के लिए आज का दिन काफी खास है। राज्य में 1 और 5 तारीख को दो चरणों में   विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 182 सीटों पर हुए चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की पार्टी (AAP) आमने सामने है। गुजरात में इस हुए इस चुनाव में तीन युवा नेताओं पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। ये 3 दिग्गज हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी हैं। इन युवाओं की बात करें तो अल्पेश और हार्दिक भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान में है। तो वहीं, जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले चुनावों में भाजपा की बढ़ाई थी मुश्किलें

पिछले चुनावों पर नजर डालें तो ये तीनों ही युवा भाजपा के लिए चुनौती बने हुए थे। हालांकि इस बार के चुनाव में समीकरण अलग हैं। इन तीन युवाओं में से दो हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर इस बार भाजपा के साथ ही हैं। वहीं, जिग्नेश कांग्रेस में ही रहकर उसे मजबूती दे रहे हैं।

हार्दिक पटेल

कैसे रहे हैं पहले के आंकड़े

हार्दिक पटेल- पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल ने इन चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी में थे। हालांकि कई समय से जारी नाराजगी के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। हार्दिक पटेल अपने गृहनगर की विरमगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां उनके खिलाफ कांग्रेस के लाखाभाई भरवाड हैं। विरमगाम सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। लगातार 2 बार से उसे ही जीत मिली है। हालांकि इस बार भाजपा ने पाटीदार समुदाय के हार्दिक को उतारा है जो कि पिछड़े वर्ग से हैं ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार कांग्रेस के हाथों से सीट निकल जाएगी या फिर एक बार कांग्रेस का ही इसपर कब्जा रहेगा।

अल्पेश ठाकोर

अल्पेश ठाकोर- गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना बनाकर शराब विरोधी आंदोलनकारी से लोगों के बीच चर्चा में आए अल्पेश ठाकोर भाजपा की तरफ से गांधीनगर दक्षिण सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस के हिमांशु पटेल और आम आदमी पार्टी के देवेंद्र पटेल, भाजपा के ठाकोर को चुनौती दे रहे हैं। 2017 में कांग्रेस के टिकट पर बनासकांठा की राधनपुर सीट से विधायक बनने वाले अल्पेश ठाकोर बाद में भाजपाई हो गए थे। गांधीनगर दक्षिण सीट पर भाजपा दो बार से कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी के आने के बाद आंकड़ों में कितना फेरबदल आता है ये देखना होगा।

जिग्नेश मेवानी

जिग्नेश मेवानी- जिग्नेश मेवानी, गुजरात में दलित राजनीति का खास चेहरा माने जाते हैं। वडगाम सीट से मेवानी पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। बीजेपी की तरफ से इस सीट पर मणिलाल वाघेला उतरे हैं। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जिग्नेश मेवानी के सामने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार के आने के बाद आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि गुजरात के इन 3 युवाओं की तिकड़ी क्या विधानसभा पहुंच पाती है?