newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: बीजेपी में शामिल होते हुए हार्दिक पटेल ने बताई ऐसी बात, छूट जाएंगे सोनिया गांधी और राहुल के पसीने

Gujarat: भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि वो अब प्रदेश और राष्ट्रहित के लिए अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगे। सुबह ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं।

नई दिल्ली। गुरुवार में चुनाव से पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को झटका देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अहमदाबाद स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर कमलम में हार्दिक पटेल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपाई हुए। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। हार्दिक पटेल के साथ ही कई पाटीदार आंदोलन में उनके साथ रहे कुछ एक नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की है। इस मौके पर बीजेपी नेता नितिन पटेल, गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने के साथ ही हार्दिक पटेल ने ये भी दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी में मौजूद कुछ और पाटीदार नेता उन्हें झटका दे सकते हैं।

hardik patel..

भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि वो अब प्रदेश और राष्ट्रहित के लिए अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगे। सुबह ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भागीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।’

hardik patel...

आपको बता दें, हार्दिक पटेल तीन सालों तक कांग्रेस में रहे लेकिन खुद की उपेक्षा (अपमान) और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए 18 मई को उन्होंने कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया।


ध्यान हो कि गुजरात में पाटीदार समाज का 50 से 55 सीटों पर असर है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में पाटीदार समाज का ये आंकड़ा बहुत बड़ा है। ऐसे में हार्दिक पटेल इन सीटों पर बीजेपी को फायदा दिलाने का काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं भाजपा में शामिल होने से पहले ही हार्दिक पटेल ने ये ऐलान किया था कि वो पूरे गुजरात में एक अभियान चलाएंगे। इसके 10 दिन बाद लोगों से कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का कमल खिलाने की अपील करेंगे।