
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने सरकार से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग कर डाली। साथ ही उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) को भी भारत रत्न देने की मांग की है। हरीश रावत के इस बयान से साफ है कि वो अपनी बातों में दम लाने के लिए मायावती को भारत रत्न देने की मांग कर रहे है, क्योंकि वह जानते है कि बसपा सुप्रीमो मायावती भारतीय राजनीति की बड़ी महिला नेता है, जबकि सोनिया गांधी की इटली में एक गांव लूसियाना में जन्मी है। आपको बता दें कि कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय व असाधारण योगदान के जरिए राष्ट्र सेवा करने वालों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’भारत रत्न’ प्रदान किया जाता है।
हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें।
वहीं, बसपा ने हरीश रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए इसे सार्वजनिक रूप से मूर्ख बनाने की रणनीति करार दिया। बसपा ने रावत को जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातों से मूर्ख मत बनाइये।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग करने पर हरीश रावत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनकी जमकर खिचाई कर डाली। एक यूजर ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए लिखा, इतनी चमचागिरी ठीक नहीं है रावत जी।