newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Questions Mamata Banerjee In Protest Against Chopra Incident : क्या मुस्लिम राष्ट्र बन गया है पश्चिम बंगाल? टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी ने ममता बनर्जी से किया सवाल

BJP Questions Mamata Banerjee In Protest Against Chopra Incident : पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक महिला और पुरुष की सरेआम पिटाई के विरोध में प्रदेश की बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार का कहना है कि टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान भारत विरोधी मानसिकता वाला और तालिबानी लोगों का नेता है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक महिला और पुरुष की सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी ने इस मुद्दे पर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया है। इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायकों ने प्रदेश विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या पश्चिम बंगाल मुस्लिम राष्ट्र बन गया है?

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में घट रही हैं और हमारी महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से ना कोई बयान आया और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में प्रदेश के कूचविहार में भी एक महिला को नग्न करके पीटा गया था, इस मामले में कल पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया, इस पुलिस से आप किस कार्रवाई की आशा करेंगे? उत्तर दिनाजपुर घटना में वहां के टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान बोल रहे हैं कि मुस्लिम राष्ट्र में ऐसा ही होता है। हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि क्या पश्चिम बंगाल मुस्लिम राष्ट्र बन गया है?

वहीं, इस मामले में बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार का कहना है कि इस घटना के पीछे टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान के करीबी लोग हैं। टीएमसी विधायक ने कहा है कि मुस्लिम देशों में ऐसी चीजें की जाती हैं। इसका मतलब है कि वह कह रहे हैं भारत का वह हिस्सा एक मुस्लिम देश है। टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान भारत विरोधी मानसिकता वाला तालिबानी नेता है।

दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की भूमिका के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। जो भी इसमें दोषी होगा पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। उधर, चोपड़ा में महिला और पुरुष की पिटाई करने के आरोपी तजमुल हक उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मेडिकल जांच कराने के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई। इसके बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।