newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam: इन अपराधियों की कारस्तानियों ने सिलचर शहर को किया बाढ़ के सैलाब में सराबोर, एक्शन में आई  पुलिस ने दोषियों को सिखाया कड़ा सबक

पुलिस के मुताबिक, सिलचर में ऐसी स्थिति बाढ़ की वजह से नहीं, बल्कि बांध को काटे जाने की वजह से हुआ है, जिसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे, जिसमें से अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, अगर आरोपियों की बात करें, तो काबूल खान नाम के आरोपी ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नई दिल्ली। अगर आप समसामयिक मसलों का प्रतिदिन अध्ययन करते होंगे तो आपको पता ही होगा कि मौजूदा वक्त में असम की स्थिति कितनी भयावह हो चुकी है। वर्तमान में असम के अधिकांश भाग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। असम की भयावहता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। आम लोगों का जीना भी मुहाल हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में प्रदेश की स्थिति को दुरूस्त करने की दिशा में सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले कुछ शरारती तत्व हैं, जो हालातों को संजीदा बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें कड़ा सबक सिखा रही है।

असमः बराक घाटी में बाढ़ का खतरा, सहायक नदियों के जलस्तर में वृधि - flood  risk in Barak Valley due to water level increase in Assam | Dailynews

अब एक ऐसी ही खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, कछार जिले में बराक नदी का तटबंध टूट जाने के कारण सिलचर शहर बाढ़ के पानी में डूब गया, लेकिन इसे लेकर पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।  इस बांध को तोड़ा नहीं गया था, बल्कि उसे काटा गया था और ऐसा करने वाले लोगों को अब हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, सिलचर में ऐसी स्थिति बाढ़ की वजह से नहीं, बल्कि बांध को काटे जाने की वजह से हुआ है, जिसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे, जिसमें से अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, अगर आरोपियों की बात करें, तो काबूल खान नाम के आरोपी ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। काबूल की निशानदेही पर ही चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, काबुल खान से पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपियों के नाम मिठु हुसैन लश्कर, नाजिर हुसैन लश्कर और रिपन खान है।

Assam floods: How the Barak river inundated Silchar town

पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर के मुताबिक, बेतुकांदी बांध साजिश के तहत काटा गया जिसकी वजह से बराक नदी का पानी सिलचर में जा घुसा और हालात अनियंत्रित हो गए। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अब ऐसे में आरोपियों से पूछताछ आधार पर पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम