Kirori Singh Bainsla: गुर्जरों के कद्दावर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, कई बार किए थे आरक्षण के लिए बड़े आंदोलन

Kirori Singh Bainsla: राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लीड करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर आज किरोड़ी को लेकर जयपुर स्थित आवास से मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Avatar Written by: March 31, 2022 9:54 am

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लीड करने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर आज किरोड़ी को लेकर जयपुर स्थित आवास से मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किरोड़ी सिंह बैंसला का अंतिम संस्कार टोडाभीम के मुंडिया गांव में किया जाएगा। सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने बैंसला के निधन पर गहरा दुख जताया है। उनके निधन से गुर्जर समाज के लोगों में शोक की लहर छाई हुई है।

कौन थे किरोड़ी सिंह बैंसला

किरोड़ी लाल बैंसला भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं। किरोरी सिंह की जाबांजी ही थी कि सेना में मामली सिपाही के तौर पर भी तरक्की पाते हुए वह कर्नल की रैंक तक पहुंचे। सेवानिवृत्त होने के बाद बैंसला ने राजनीति में प्रवेश किया। उनके नेतृत्व में 2007 में राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था। यह आंदोलन गुजरों के एसटी में शामिल कराने के मांग को लेकर किया गया था, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2015 में भी उनके नेतृत्व में बड़ा गुर्जर आंदोलन हुआ था। 25 दिन चले आंदोलन के बाद बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ गुर्जर समुदाय की। इसमें गुर्जरों को 5% आरक्षण देने का फैसला लिया गया था। पिछले दिनों ही उन्होंने अपने बेटे विजय बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कमान सौंप दी थी।

बैंसला काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार रात उन्होंने मणिपाल अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि, वो दो बार कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ चुके थे। इसके अलावा पिछले साल नवंबर के दौरान भी सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके चलते उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।