newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heart Attack Deaths: हार्ट अटैक के बढ़ रहे मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कोरोना वायरस का जिक्र कर कही ये बड़ी बात

Heart Attack Deaths During Garba Dance: वहीं अब इसी विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस विषय पर गंभीर टिप्पणी की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने इस विषय पर क्या कुछ कहा है ?

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से ऐसी कई खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें देखने को मिल रहा है कि गरबा नृत्य के दौरान लोगों को दिल का दौरा पड़ रहा है। बीते दिनों कई ऐसी खबरें सामने आईं, जिसने सभी को चौंका दिया था, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमों में चर्चा का बाजार गुलजार हो गया। वहीं अब इसी विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस विषय पर गंभीर टिप्पणी की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री?

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस पर विषय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘“आईसीएमआर ने हाल ही में एक विस्तृत अध्ययन किया है। अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों को गंभीर कोविड हुआ है और पर्याप्त समय नहीं बीता है, उन्हें इससे बचना चाहिए दिल के दौरे से बचने के लिए कम से कम एक या दो साल तक अत्यधिक परिश्रम और अधिक परिश्रम, दौड़ना या अत्यधिक व्यायाम करना।”

सनद रहे कि बीते दिनों नवरात्र के मौके पर आयोजित किए गए गरबा नृत्य में हिस्सा लेने वाले लोगों को दिल का दौरा पड़ा जिस पर लोगों ने गंभीर चिंता व्यक्त की। इससे पहले गुजरात में 17 साल के युवक की गरबा नृत्य के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मुंह से खून निकलने लगा था, जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ध्यान दें, इस नवरात्र गुजरात के कई जिलों में गरबा खेलने के दौरान लोगों को दिल का दौरा पड़ा जिस पर खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चिंता जताई।

mansukh mandaviya

क्या कहते हैं विशेषज्ञ ?

वहीं, इस स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहते हैं कि आज के दौर में भागदौड़ भड़ी जिंदगी में लोग अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है, जिसके चलते वो इस तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी ने भी लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाला है, जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को अब पहले की तुलना में ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है।