newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली से आई दिल दहला देने वाली खबर, 5 KM तक कार सवार आरोपियों ने युवती को घसीटा, दर्दनाक मौत

दरअसल, युवती को पांच किलोमीटर तक घसीटा गया था। जिससे युवती के कपड़े क्षत विक्षत हो गए थे। उधर, मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा कि मामले का पूरा सच सामने आना चाहिए। डीसीडब्लू अध्य़क्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

नई दिल्ली। नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, कार सवार पांच युवकों ने 23 वर्षीय लड़की को पांच किलोमीटर तक घसीटा। जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई। इस बात की जानकारी डीसीपी हरेंद्र सिंह ने दी। खबर है कि युवती इवेंट कंपनी में काम करती थी। युवती कंपनी से घर जा रही थी। तभी उसके साथ यह हादसा हो गया। खबर है कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवती के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, सोशल मीडिया पर कुछ तत्व मामले को सैक्सुअल ऑसल्ट के एंगल से भी जोड़कर देख रहे थे, जिस पर डीसीपी हरेंद्र सिंह ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

दरअसल, युवती को पांच किलोमीटर तक घसीटा गया था। जिससे युवती के कपड़े क्षत विक्षत हो गए थे। उधर, मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा कि मामले का पूरा सच सामने आना चाहिए। डीसीडब्लू अध्य़क्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बता दें कि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवती का शिव लहुलूहान अवस्था में बीच सड़क में पड़ा हुआ था। राहगीरों की ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी बुलेरे कार में सवार थे। हालांकि, अभी तक इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है कि इन आरोपियों ने शराब पी रखी थी की नहीं। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पहले से ही शक हो गया था कि युवती गाड़ी में फंस गई है, लेकिन इसके बावजूद भी वे गाड़ी चलाते रहे, जिससे युवती की मौत हो गई। उधर, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस को भी नोटिस भेज चुकी है। अब ऐसे में आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।