newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: BJP के गरीब कल्याण सम्मेलन में भारी बारिश,कार्यकर्ताओं का जोश नहीं हुआ कम, मैदान न छोड़ने पर किया कुछ ऐसा..

Rajasthan: झमाझम बारिश के बीच में भी कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे और बैठने की कुर्सी को ढाल बनाकर बारिश से अपना बचाव करते नजर आये। इस दौरान कार्यकर्ताओ के बीजेपी एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से बारिश की चमक फीकी नजर आने लगी। हालांकि, देर तक चलने वाली बारिश की वजह से सभी पदाधिकारियों का सम्बोधन नहीं हो सका।

नई दिल्ली। कोटा राजस्थान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संभाग स्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन के प्रथम दिवस पर बारिश ने खलल डाल दिया, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी बारिश के खलल से अपना जोश ठंडा नहीं होने दिया बल्कि उसी बारिश का लुफ्त उठा लिया। रात के समय होने वाली भारी बारिश में कार्यकर्ता और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया सेल्फी लेते नजर आए। दरअसल, कोटा के खेड़ली फाटक पर स्थित उम्मेद गॉर्डन में केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा का संभाग स्तरीय गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, विधानसभा प्रतिपक्ष उपनेता आदि कई बड़े पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था। सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के मंच पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई।

झमाझम बारिश के बीच में भी कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे और बैठने की कुर्सी को ढाल बनाकर बारिश से अपना बचाव करते नजर आये। इस दौरान कार्यकर्ताओ के बीजेपी एवं नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से बारिश की चमक फीकी नजर आने लगी। हालांकि, देर तक चलने वाली बारिश की वजह से सभी पदाधिकारियों का सम्बोधन नहीं हो सका। लेकिन आफत में कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए पदाधिकारियों ने बारिश का लुफ्त उठा लिया। डॉ सतीश पूनिया पार्टी के होर्डिंग एवं बैनर से अपना सर बचाकर कार्यकर्ताओं के साथ फोटो लेते नजर आए। शाम से ही मौसम के खुशनुमा होने से प्रोग्राम में काफी भीड़ जमा हो गयी थी जो देर रत तक जमी रही। बारिश की वजह से आयोजित प्रोग्राम में परिवर्तन कर जल्द ख़त्म कर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे खड़े गणेश जी दरबार में-

डॉ सतीश पूनिया ने आज तड़के सुबह 8 बजे कोटा के प्रसिद्ध खड़े गणेश जी के दर्शन कर दिन की शुरुआत की, इस दौरान उनके साथ मुकेश विजयवर्गीय समेत कई और पधादिकारी मौजूद रहे। सतीश पूनिया बिना पुलिस काफिले के साथ खड़े गणेश जी दर्शन करने पहुंचे और वहां भगवन गणेश जी के आम भक्तो की तरह लाइन में लगकर दर्शन किये।

आज पधारेंगे केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज-

दूसरे दिन के आयोजन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी समेत कई और दिग्गज भी शिरकत करेंगे। राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी व सांसद भारती बेन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल आदि पहले से इस कार्यक्रम के लिए कोटा में मौजूद है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर यह बैठक एवं सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।